पटना : बीते दिन मौसम बदलने के साथ पटना समेत सूबे के कई जिलों में तेज हवाओं के साथ बारिश होने के कारण कनकनी बढ़ गई है।
मौसम विभाग ने बिहार के कई जिलों के लिए ओरेंज अलर्ट जारी किया है। जिसमें खगड़िया, सहरसा, मुंगेर, पटना, लखीसराय, बेगूसराय शामिल है। इन जिलों में मौसम विभाग के मुताबिक अगले कुछ घंटों में मेघ गर्जन के साथ बारिश की संभावना है।
वहीं, बिहार के 4 जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। जिसमें नवादा, शेखपुरा, जमुई है। इन जिलों में मौसम विभाग के मुताबिक अगले कुछ घंटों में मेघ गर्जन के साथ बारिश की संभावना है।
मालूम हो कि बीते दिन राजधानी में रात्रि के 9 बजकर 30 से मैसम बिगड़ना शुरू हुआ और रात साढ़े 11 बजे तक मेघगर्जन के साथ बारिश हुई, इस वजह से राजधानी में आज कनकनी बढ़ी हुई है।