पटना : लंबे अरसे बाद बिहार लौटे नेता प्रतिपक्ष ने राज्य सरकार पर टिप्पणी करते हुए कहा कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा अमेरिका के राष्ट्रपति नहीं देंगे। देश में डबल इंजन की सरकार है, तो इंतजार किस बात की। नीतीश कुमार को यह स्पष्ट करना चाहिए कि वे यह मांग किससे कर रहे हैं। वैसे, बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिए जाने की मांग हम शुरू से ही कर रहे हैं।
गायघाट बालिका गृहकांड को लेकर तेजस्वी ने कहा कि दो-तीन दिन पहले बेहद निंदनीय घटना की बात सामने आई है। इस मामले को हम चलकर देखेंगे और जानेंगे कि आखिर मामला क्या है?
इसी कड़ी में तेजस्वी ने नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि मुजफ्फरपुर बालिका गृह कांड में जो तोंद और मूंछ वाले मुख्य आरोपी हैं, वे अब तक पकड़े नहीं जा सके हैं। इन लोगों को नीतीश कुमार का संरक्षण मिला हुआ है। इसके अलावा एमएलसी चुनाव को लेकर कांग्रेस के साथ गठबंधन को लेकर कुछ भी बोलने से बचते दिखे। तेजस्वी पटना अपनी पत्नी राजश्री के साथ वापिस लौटे हैं।