Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured देश-विदेश

ग्रुप D में 2 के बजाय एक परीक्षा तथा NTPC का 3.5 लाख छात्रों का और परिणाम घोषित करे रेलवे

पटना : राज्यसभा सदस्य एवं बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने बुधवार को राज्यसभा में शून्यकाल के दौरान रेलवे भर्ती बोर्ड की ग्रुप डी एवं एनटीपीसी की 1 करोड़ 35 लाख से ज्यादा परीक्षार्थियों के हाल में हुए आंदोलन का समर्थन करते हुए सरकार से उनकी मांग को पूरा करने का आग्रह किया।

मोदी ने कहा कि ग्रुप डी कि पहले एक परीक्षा लेने का 2019 में प्रावधान किया गया था परंतु 24 जनवरी को अचानक दो परीक्षा लेने की घोषणा की गई। उसी प्रकार एनटीपीसी का परीक्षा परिणाम 20 गुना के बजाय 11 गुना रिजल्ट ही प्रकाशित किया गया। एक-एक छात्र का नाम तीन-तीन जगह शामिल है।

मोदी ने मांग किया कि ग्रुप डी की दो के बजाय एक परीक्षा ली जाए तथा एनटीपीसी परीक्षा में शामिल और 3.5 लाख छात्रों का रिजल्ट घोषित किया जाए ताकि सरकार की घोषणा के अनुसार 20 गुना परिणाम घोषित किया जा सके।

ज्ञातव्य हो कि 28 जनवरी को प्रस्तावित देशव्यापी आंदोलन को एक तरह से निष्प्रभावी बनाने के लिए 27 जनवरी को सुमो ने सोशल मीडिया के माध्यम से जानकारी देते हुए अभ्यर्थियों से आग्रह किया था कि रेलवे उनकी सारी बातों को मान ली है, इसलिए भारत बंद में रेलवे अभ्यर्थी भाग न लें।