पीएम मोदी के नेतृत्व में भाजपा सरकार किसानों के हितों के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध- अश्विनी चौबे
चौबे ने किसान सम्मान निधि योजना के तहत 10वीं किस्त जारी करने के लिए प्रधानमंत्री मोदी का आभार प्रकट किया
पटना : केंद्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन तथा उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण राज्यमंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने किसान सम्मान निधि योजना के तहत 10वीं किस्त जारी करने के लिए प्रधानमंत्री मोदी का आभार प्रकट करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी और उनके नेतृत्व में भाजपा सरकार किसानों के हितों के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। चौबे ने कहा कि मोदी के हृदय में किसान इस हद तक है कि उन्होंने कहा कि “नव वर्ष, 2022 का पहला दिन देश के अन्नदाताओं को समर्पित रहेगा”।
केंद्रीय मंत्री चौबे ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसान सम्मान निधि योजना के तहत आज 10वीं किस्त जारी कर दी है, जिससे करीब 10 करोड़ किसानों के खाते में 2000 रुपए की किस्त जमा हो गए। इसके साथ ही प्रधानमंत्री ने लगभग 351 किसान उत्पादक संगठनों को 14 करोड़ से अधिक का इक्विटी अनुदान भी जारी किया, जिससे 1.24 लाख से अधिक किसानों को लाभ होगा।
चौबे ने कहा की भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों के खातों में सालाना 6 हजार रुपए की राशि सम्मान निधि के तौर पर जमा करती है। इस योजना के तहत अभी तक किसानों के 9 किस्त में राशि मिल चुकी है। केंद्र सरकार देश के 11.37 करोड़ से अधिक किसानों के बैंक खातों में 1.58 लाख करोड़ रुपये से अधिक सीधे (DBT) ट्रांसफर कर चुकी है। आज इसकी 10वीं किश्त के तौर पर 20 हजार करोड़ रुपए राशि का ट्रांसफर से 10 करोड़ किसानों के खातों में किया गया है।
वैष्णो देवी मंदिर में हुए हादसा पर गहरा दुःख व्यक्त किया
अश्विनी कुमार चौबे ने माता वैष्णो देवी मंदिर में मची भगदड़ में श्रद्धालुओं की मौत पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए कहा कि इस तरीके की घटना अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है। मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि मृतक श्रद्धालुओं की आत्मा को शांति और उनके परिजनों को इस असह्य पीड़ा को सहने की शक्ति प्रदान करे तथा घायलों को जल्दी ठीक करें।
चौबे ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार इस मामले में प्रभावित लोगों को सभी तरीके की सहायता प्रदान कर रही है। श्रद्धालुओं की भारी भीड़ की वजह से हुई इस हादसे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व्यक्तिगत रूप से निगरानी और ट्रैक पर नजर बनाए हुए हैं। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराकर इलाज कराया जा रहा है। पीएम मोदी ने भगदड़ में जान गंवाने वालों के परिजनों को PMNRF की ओर से दो-दो लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की भी घोषणा की जबकि घायलों को 50,000 रुपये दिए जाएंगे। जबकि जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने भी भगदड़ में मारे गए लोगों के परिजनों के लिए 10 लाख रुपये और घायलों के लिए 2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि की घोषणा की।