बजट पर RJD का तंज, कहा – बजट नहीं महामारी, युवाओं पर कर्ज है भारी
पटना : केंद्रीय बजट पर विपक्ष का हमला जारी है।इसी कड़ी में बिहार की राजधानी पटना में भी राष्ट्रीय जनता दल पोस्टर जारी कर अपना विरोध जताया है। इस पोस्टर में पूंजीपतियों पर धन वर्षा होते दिखाया गया है, वहीं दूसरी तरफ किसानों और युवाओं की परेशानी बयां की गई है।
दरअसल, बिहार की राजधानी पटना के इनकम टैक्स गोलंबर और राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश कार्यालय के पास युवा राजद की ओर से लगाए गए इस पोस्टर में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का फोटो लगाया गया है। दूसरी तरफ अंबानी और अडानी समेत कई पूंजीपतियों पर धनवर्षा कर किसानों पर मुसीबत के तीर छोड़ते हुए दिखाया गया है।इस पोस्टर में लिखा गया है कि युवाओं पर कर्ज भारी है, ये बजट नहीं महामारी है।। साथ ही दूसरी तरफ लिखा गया है कि आम बजट से थी उम्मीद बड़ी, किसानों की भी सुन लो मैडम जी। यह पोस्टर युवा राजद के प्रदेश महासचिव ऋषि यादव के तरफ से जारी किया गया है।
इस पोस्टर को लेकर ऋषि यादव ने बताया कि केंद्र सरकार एक तरफ पूंजीपतियों पर धन वर्षा कर रही है। दूसरी तरफ युवाओं को कर्ज के बोझ तले लाद रही है। ऋषि यादव ने कहा कि बजट से किसानों को बड़ी उम्मीदें थी, लेकिन उन्हें भी निराशा हाथ लगी।
मालूम हो कि, इस बार देश का आम बजट 1 फरवरी को पेश किया गया। जिसमें इनकम टैक्स स्लैब में कोई बदलाव नहीं किया गया है। वहीं 60 लाख रोजगार देने की बात बजट में कही गई है।