रूका फैसला, आम आदमी को मिली बड़ी राहत

0

दिल्ली : GST काउंसिल की 46वीं बैठक जारी है। इस बीच आम जनमानस के लिए एक सुखद खबर सामने आ रही है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता वाली इस मीटिंग में कपड़ों पर GST दर नहीं बढ़ाने की सहमति बनी है। विदित हो कि कोविड के कारण तमिलनाडु के वित्त मंत्री ने सुझाव दिया था कि टेक्सटाइल पर GST दरें बढ़ाने के प्रस्ताव को इस समय लागू करना सही नहीं है।

इससे पहले कपड़ा मंत्री पीयूष गोयल ने भी कहा था कि जीएसटी में किसी भी वृद्धि के बजाय जीएसटी दरों को यथास्थित रखना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा था कि जीएसटी में शुल्क ढांचे को युक्तिसंगत बनाने की आवश्यकता है लेकिन एक सावधान दृष्टिकोण और भी अधिक आवश्यक है। बता दें, कपड़ों पर GST दर 5% से बढ़ाकर 12% होने की संभावना थी, जो कि फिलहाल नहीं हुई है।

swatva

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here