पटना : साल के अंत में बड़े पैमाने पर IAS अधिकारियों का तबादला हुआ है। त्रिपुरारी शरण का कार्यकाल समाप्त होने के बाद यह तय था कि आमिर सुबहानी ही सूबे के मुख्य सचिव होंगे। राज्य सरकार ने आमिर सुबहानी को सूबे का नया मुख्य सचिव बनाया है। वहीं, अतुल प्रसाद को नया विकास आयुक्त बनाया गया है। लगभग एक सप्ताह पहले योजना एवं विकास विभाग के प्रधान सचिव बनाए गए संदीप पोंड्रिक को समाज कल्याण विभाग का प्रधान सचिव बनाया गया है।
वहीं, संजय अग्रवाल को जल संसाधन विभाग का सचिव बनाया गया है। इन्हें पटना प्रमंडल आयुक्त के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त किया गया। कुमार रवि को पटना प्रमंडल आयुक्त की जिम्मेदारी दी गई है। दयानिधान पांडेय को समाज कल्याण विभाग के सचिव बनाया गया।अभिषेक सिंह को राज्य आवास बोर्ड के प्रबंध निदेशक की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई है। गोरखनाथ को स्वास्थ्य विभाग में सचिव की जिम्मेदारी दी गई है। अनिमेष कुमार परासर को पटना नगर निगम में नगर आयुक्त की जिम्मेदारी दी गई है। संदीप कुमार श्रम संसाधन विभाग, धमेंद्र सिंह को वित्त विभाग का सचिव बनाया गया। गया के डीएम अभिषेक सिंह को बुडको का प्रबंध निदेशक बनाया गया।
ग्रामीण विकास विभाग में अपर सचिव का काम देख रहे राजीव रौशन को दरभंगा के डीएम के पद पर तैनात किया गया है।सहरसा के डीएम कौशल कुमार को सुपौल भेज दिया गया है। सहकारिता विभाग में संयुक्त सचिव के पद पर तैनात आनंद शर्मा को सहरसा का नया जिलाधिकारी बनाया गया है। सुपौल के जिलाधिकारी महेंद्र कुमार को सामान्य प्रशासन विभाग में अपर सचिव के पद पर पदस्थापित कर दिया गया है।