Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured पटना बिहार अपडेट बिहारी समाज शिक्षा

कल से शुरू होगी बिहार बोर्ड 12वीं की परीक्षा, जानें किन चीजों को साथ लाना है जरूरी

पटना : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा इंटरमीडिएट परीक्षा का आयोजन कल यानि की 1 फरबरी मंगलवार से शुरू होने जा रहा है। यह परीक्षा 1 फरवरी से शुरू होकर 14 फरवरी तक चलेगी। इस बार के बिहार बोर्ड के इंटर परीक्षा में लगभग 14 लाख छात्र शामिल होंगे। इंटरमीडिएट परीक्षा का पहली श‍िफ्ट सुबह 9:30 बजे शुरू होगी और 12:45 बजे तक चलेगी। वहीं दूसरी श‍िफ्ट दोपहर 1:45 पर शुरू होगी और 5:00 बजे तक चलेगी।

जानकारी हो कि,परीक्षार्थियों को सवाल का जवाब लिखने के लिए तीन घंटे का समय दिया जाएगा। वहीं, सवाल पढ़ने के लिए 15 मिनट का अतिरिक्‍त समय दिया जाएगा। इस 15 मिनट में परीक्षार्थी केवल सवाल पढ़ सकते हैं, उसका जवाब 15 मिनट का समय पूर्ण होने के बाद ही दिया जा सकेगा। मंगलवार को पहली पाली में गणित की परीक्षा होगी और दूसरे पाली में हिंदी की परीक्षा होगी।

बिहार बोर्ड ने इस परीक्षा को लेकर छात्रों को संदेश दिया है कि, सभी लोग परीक्षा में एडमिट कार्ड जरूर लेकर जाएं और अपना वैक्सीन सर्टिफिकेट भी लेकर जाएं। साथ ही अपने साथ सैनिटाइजर जरुर ले जाएँ, फेस मास्क भी पहनना अनिवार्य है। इसके अलावा परीक्षा केंद्र पर छात्रों को परीक्षा शुरू होने से 30 मिनट पहले पहुंचना होगा। परीक्षा हॉल में मोबाइल फोन इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, हेडफोन और किसी भी अन्य इलेक्ट्रॉनिक गैजेट का उपयोग करना सख्त वर्जित है। एग्जाम शुरू होने से पहले छात्रों को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो। इसलिए उनकी सहायता के लिए बोर्ड ने एक बार फिर से टाइम टेबल जारी किया है।

BSEB Bihar Board 10th, 12th Exam 2022 Dates Announced; Download Here