भरी सभा में CM के सामने सम्राट चौधरी ने दिखाया तेवर, कहा- आज भी कुछ लोग कर रहे शराब का धंधा…
समस्तीपुर : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इन दिनों समाज सुधार अभियान में लगे हुए है। वहीं, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समाज सुधार अभियान के तीसरे चरण के अन्तर्गत आज समस्तीपुर में सभा को संबोधित कर रहे हैं। इसी दौरान उनके आज के कार्यक्रम में इस आयोजन का मुख्य विषय नशामुक्त, शराबबंदी, दहेज प्रथा और बाल विवाह था। इसी दौरान सीएम के सामने ही उनके ही सरकार के मंत्री सम्राट चौधरी ने शराबबंदी को लेकर बड़ी बात कह दी।
मंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि “आज भी कुछ लोग शराब के अभियान में लगे हैं। उसे ध्वस्त करने की जरूरत है। कई लोग हैं जो शराब माफिया बनकर जिलों में चल रहे हैं और कारोबार कर रहे हैं। हम तो सीएम नीतीश से आग्रह करेंगे कि कई लोग जो शराब माफिया हैं और जिलों में आर्थिक आमदनी कर रहे हैं इसको भी तोड़ना पड़ेगा। मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री के स्तर पर मॉनिटरिंग होती है लेकिन गति तेज करने की जरूरत है।
वही,आज के कार्यक्रम का सबसे रोचक बात यह रही है। इस कार्यक्रम को लेकर मंच पर नीतीश कैबिनेट के मंत्री विजय चौधरी, श्रवण कुमार,जीवेश मिश्रा, सम्राट चौधरी, सुनील कुमार व रामप्रीत पासवान भी मौजूद थे। ये सभी मंत्री बारी – बारी से लोगों को संबोधित कर रहे थे। इसी दौरान जब बारी जीवेश मिश्रा की आई तो उन्होंने सबसे रोचक तरीके से भाषण दिया।
मंत्री जीवेश मिश्रा ने कहा कि बिहार के सर्वप्रिय,मनप्रिय, जनप्रिय,लोकप्रिय,अतिप्रिय मुख्यमंत्री आदरणीय नीतीश कुमार जी। वहीं, जीवेश मिश्रा के तरफ से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रशंसा में प्रिय शब्द की तुकबंदी सुन सभी लोग मंत्री की तरफ देखने लगे।
वहीं, दूसरी तरफ आज के कार्यक्रम में एक बार फिर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भड़के हुए नजर आए। उन्होंने इस बार अपना गुस्सा सरकारी अधिकारियों पर निकाला। दरअसल, मुख्यमंत्री मंच से नीरा के फायदे गिना रहे थे। वे कह रहे थे कि नीरा स्वास्थ्य के लिए लाभदायक है जबकि ताड़ी नुकसानदायक। इसलिए हम ताड़ से ताड़ी उतारने वाले परिवार को आर्थिक मदद देंगे।
लेकिन, उस दौरान अधिकारी उनकी बात सुनने से इतर आपसी बातों में मशगूल थे। तभी उसी दौरान मुख्यमंत्री नीतीश भड़क गए और उन्होंने कहा कि आप सुन रहे हैं कि नहीं कि हम आपसे बात कर रहे हैं? हमरा बतवा सुन रहे हैं? इसके बाद सभी अधिकारी अलर्ट हो गए। तब जाकर सीएम ने कहा कि आज हम ऐलान कर देते हैं कि ताड़ी की बजाए नीरा उत्पादन करने पर एक लाख रू की आर्थिक सहायता दी जायेगी।