Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured देश-विदेश बिहार अपडेट स्वास्थ्य

स्वास्थ्य सेवा में बिहार का इन्क्रीमेटल परफॉर्मेंस बेहतर, आठ राज्य पिछड़े

पटना : नीति आयोग द्वारा जारी हेल्थ इंडेक्स को आधार मानते हुए राज्यसभा सदस्य सुशील कुमार मोदी ने कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं पर नीति आयोग के ताजा सूचकांक में बिहार 18 वें स्थान पर है, लेकिन इसी आयोग की रिपोर्ट में बिहार इन्क्रीमेटल परफॉर्मेंस (आइ पी) के मामले में 11 वें स्थान पर है।

वर्ष 2018-19 और 2019- 20 में बिहार का आइपी अच्छा रहा, जबकि इसी अवधि में राजस्थान, छत्तीसगढ़, उडीसा, हरियाणा सहित आठ राज्यों का आइपी शून्य या नकारात्मक रहा। आयोग ने बिहार की स्वास्थ्य सेवा के कई मानकों में बेहतरी को सराहनीय माना है।

सुमो ने कहा कि बिहार 2017-18 में नवजात शिशु और पांच वर्ष से कम उम्र के बच्चों की मृत्यु दर में क्रमश: 7.4 फीसद और 30.19 फीसद तक की कमी लाने में सफल रहा। हेल्थ आउटकम श्रेणी में बिहार का आइपी 0.9 फीसद रहा और गुणवत्ता के मामले में केरल से फासला कम करने में कामयाबी मिली।2015-2020 के बीच बच्चों के पूर्ण टीकाकरण में बिहार ने 15.10 फीसद की वृद्धि की।