BJP करा सकती है मेरी हत्या, जरूरत पड़ी तो कहूंगा मोदी-योगी मुर्दाबाद – सहनी
पटना : बिहार में भाजपा के बदौलत मंत्री बने विकासशील इंसान पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश सहनी विधान परिषद चुनाव में एनडीए से सीट नहीं मिलने को लेकर खासा नाराज हो गए हैं। उन्होंने अपनी नाराजगी कुछ इस कदर बयां है कि इसके कारण कहीं उनको निकट भविष्य में इसका बड़ा नुकसान ना उठाना पड़ जाए।
बिहार सरकार के मंत्री और वीआईपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश साहनी ने कहा कि भाजपा मेरे पीठ में खंजर घोंपा है, वह मेरी हत्या भी करवा सकती है। उन्होंने कहा कि मैं कभी भी मोदी और योगी की जय और जिंदाबाद नहीं बोलूंगा, हां यदि कहीं जरूरत पड़ी तो मुर्दाबाद का नारा जरुर लगाऊंगा।
मैं गरीब मल्लाह का बेटा हूं, इस कारण भाजपा ने मेरे पीठ में खंजर मारा
उन्होंने अपने पुराने अंदाज में कहा कि मैं गरीब मल्लाह का बेटा हूं, इस कारण भाजपा ने मेरे पीठ में खंजर मारा है।यदि भाजपा का वश चलें तो मेरी हत्या भी करवा दे, हालंकि मुझे इस बात का डर नहीं है। सहनी ने कहा कि मैं लड़ाई लड़ने वाला इंसान हूं और अंतिम दम तक लड़ाई लड़ते रहूंगा। इसको लेकर मुझे मोदी और योगी मुर्दाबाद भी कहना पड़ें तो परहेज नहीं करूंगा।
मुकेश सहनी ने कहा कि भाजपा के एक सांसद ने कहा कि मुझे मिट्टी में मिला देंगे। मैंने कहा है कि मुझे कबूल है। मैं मिट्टी में मिल जाऊंगा लेकिन मोदी औऱ योगी की जय नहीं बोलूंगा। लेकिन अगर जरूरत पड़ी तो मैं और मेरा समाज मुर्दाबाद बोलने के लिए भी तैयार है।
वहीं, उन्होंने कहा कि राजनीति में दुश्मनी और दोस्ती एक साथ चलती है कल मैं भाजपा का दोस्त था आज मैं उसका दुश्मन हूं। उन्होंने कहा कि भाजपा के तरफ से मेरे विधायकों को तोड़ने की बात कही जा रही है वह यह भी कर कर देखें मैं डरने वाला नहीं हूं। कोई भी पार्टी विधायकों के बल पर नहीं चलती है।
उन्होंने कहा कि कोई नेता मेरे 3 विधायकों को तोड़ देना तो कल हम 30 विधायक बनाएंगे। उन्होंने कहा कि हो सकता है आने वाले समय में मेरे 130 विधायक चुनाव जीतें और मेरा समाज चाहे तो मैं मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठ जाऊं।ऐसा थोड़े ही है कि मुझमें मुख्यमंत्री बनने की काबिलियत नहीं है। बिहार का तो इतिहास है कि जिसको कुछ नहीं पता वह भी मुख्यमंत्री बना है, मुझे तो बहुत कुछ जानकारी भी है।