वैशाली सीट मिलने से गदगद हैं पशुपति, सहयोगियों का जताया आभार

0

पटना : स्थानीय प्राधिकार कोटे से विधान परिषद की 24 सीटों को लेकर जदयू और भाजपा ने प्रेसवार्ता कर औपचारिक एलान कर दिया। 24 में से 12:12:1 का फॉर्मूला तय हुआ है। रलोजपा यानी पशुपति गुट को वैशाली सीट दी गई है। वैशाली सीट मिलने से रालोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पशुपति कुमार पारस काफी गदगद हैं।

इसको लेकर पशुपति ने ट्वीट कर खुशी का इजहार करते हुए कहा कि NDA में राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी को वैशाली से MLC की सीट दीए जाने के निर्णय हेतु मैं भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा, बिहार भाजपा प्रभारी एवं केंद्रीय श्रम मंत्री भूपेंद्र यादव, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह और बिहार भाजपा के अध्यक्ष डॉ संजय जायसवाल, शिक्षा मंत्री विजय चौधरी का हृदय से धन्यवाद और आभार व्यक्त करता हूँ।

swatva

छोटी डिमांड के कारण मिल गई वैशाली सीट

मालूम हो कि इस चुनाव में भाजपा और जदयू अपनी सीटिंग सीटें छोड़ने के लिए तैयार नहीं थी। ऐसे में सहयोगी दलों को एडजस्ट करना काफी मुश्किल हो रहा था। मांझी और सहनी का डिमांड भाजपा और जदयू के लिए पूर्ति कर पाना असंभव था। ऐसे में पशुपति ने सिर्फ वैशाली सीट पर दावेदारी की थी, जिसे भाजपा ने आसानी से निभा दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here