दहेज़ दानवों ने संगीता को उतारा मौत के घाट, साक्ष्य मिटाने के लिए जला डाला शव

0

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित सिरदला प्रखंड क्षेत्र के जंघौल गांव में दहेज दरिंदों ने 23 वर्षीय संगीता को मौत की निंद सुला दिया। बगैर मृतका के परिजनों को सूचना दिये शव को जला साक्ष्य को नष्ट कर दिया। इस बावत मृतका के पिता ने थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है जिसमें सास-श्वसुर समेत पांच को नामजद अभियुक्त बनाया गया है। थानाध्यक्ष ने प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच आरंभ की है।

रजौली प्रखंड क्षेत्र के काजीचक गांव के अमरेश प्रसाद दांगी का आरोप है कि पुत्री की शादी सिरदला प्रखंड क्षेत्र के जंघौल गांव के उमेश प्रसाद दांगी के पुत्र संतु उर्फ मंटू कुमार के साथ 15 मई 2019 को की थी। इस क्रम में दहेज के रूप में 50 हजार रूपये अतिरिक्त का दबाव बनाया जा रहा था । 26 जनवरी को रूपया देने का वादा किया था लेकिन पैक्स द्वारा धान के रूपये भुगतान नहीं किये जाने के कारण रूपये निर्धारित समय पर नहीं दे सका। इस बीच श्वसुर समेत सास शीला देवी, ननद रिंकु कुमारी, भैसुर नवीन प्रसाद दांगी ने मिलकर पुत्री की हत्या कर शव को जला दिया। मौत की सूचना ग्रामीणों ने मोबाइल पर दी।

swatva

इस बावत उमेश प्रसाद दांगी का कहना है कि बहू हमेशा बीमार रहती थी। अचानक तबियत खराब होने पर पटना ले जाने के क्रम में रास्ते में मौत के बाद शव का गांव के श्मशान घाट पर अंतिम संस्कार कर दिया। थानाध्यक्ष आशीष कुमार मिश्रा ने बताया कि आवेदन के आलोक में प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच आरंभ की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here