बिहार : शिक्षक की लापरवाही के कारण गांव में कोरोना विस्फोट, अब तक इतने पॉजिटिव मिले
शेखपुरा : शेखपुरा के कैथवां गांव में कोरोना विस्फोट हुआ है। इस विस्फोट के पीछे एक शिक्षक की लापरवाही बताई जा रही है। मिली जानकारी के मुताबिक़ इस गांव में 18 नए संक्रमित मिलने के बाद यहां कुल कोरोना पॉजिटिव की संख्या 20 हो गई है। बड़ी संख्या में कोरोना के मामले सामने आने के बाद लोग बिना कोरोना प्रोटोकॉल का पालन किए बिना मास्क और उचित दूरी का ख्याल रखे हुए धड़ल्ले से भीड़-भाड़ वाले इलाकों में आ-जा रहे हैं ।
कोरोना ब्लास्ट को लेकर जानकारी देते हुए जिले के सिविल सर्जन डॉ पृथ्वीराज ने बताया कि 22 दिसंबर को गांव का एक युवक कोरोना पॉजिटिव पाया गया था। युवक अपने घर पर बच्चों को प्राइवेट ट्यूशन देता था, इसके बाद जांच के क्रम में उसकी मां भी पॉजिटिव पाई गई। फिर स्वास्थ विभाग में उसके अन्य संपर्कों की जांच की जिसमें 5 अन्य लोग भी संक्रमित पाए गए। इसके बाद स्वास्थ विभाग द्वारा सोमवार को गांव में कैंप कर लोगों के सैंपल जांच किए गए, विशेष कैंप में 140 सैंपल की जांच की गई, जिसमें 13 पॉजिटिव पाए गए। एंटीजन किट के अलावा आरटीपीसीआर से जांच करने के बावजूद इन सभी के नमूनों को विशेष जांच और जीनोम सिक्वेनसिंग के लिए पटना भेजा गया है।
सिविल सर्जन ने बताया कि कैथवां गांव को पूरी तरह कंटेंटमेंट जोन बनाकर घेर दिया गया है। यहां सभी पॉजिटिव पाए जाने वालों को आने-जाने की पूरी तरह मनाही कर दी गई है। निगेटिव आने के बाद ही ढील दी जायेगी। उन्होंने बताया कि पॉजिटिव पाने वाले युवक से प्राइवेट ट्यूशन पढ़ने के कारण बड़ी संख्या में बच्चे कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।