Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured नवादा बिहार अपडेट बिहारी समाज

तीन सोना- चांदी दुकानों का ताला तोड़ चोरों ने की लाखों की चोरी, जांच में जुटी पुलिस 

नवादा : जिले के अकबरपुर प्रखंड क्षेत्र के पतरंग नाला के पास चोरों ने जमकर उत्पात मचाया। तीन सोना-चांदी दुकानों से लाखों रूपये मूल्य के नकदी व आभूषणों की चोरी कर ली। सूचना के आलोक में पहुंची पुलिस नेमामले की जांच आरंभ की है।

बताया जाता है कि चोरों ने ठंड मौसम का लाभ उठाते हुए गणपति ज्वेलर्स, अशोक ज्वेलर्स व राजू ज्वेलर्स दुकानों को अपना निशाना बनाया। इनमें से राजू ज्वेलर्स में चोरी करने में सफलता नहीं मिली जबकि सर्वाधिक नुकसान अशोक ज्वेलर्स को हुआ।

अशोक ज्वेलर्स के संचालक अकबरपुर बाज़ार के अशोक कुमार ने बताया कि पूर्व की भांति तीनों दुकानदार देर शाम दुकान बंदकर अपने-अपने घर आ गये। सुबह स्थानीय दुकानदारों ने दुकान में चोरी की सूचना दी। चोर आभूषण समेत नकदी के साथ तराजू-बटखरा के अलावा खाता- बही तक लेकर चले गये। कुल पांच लाख रुपये मूल्य से अधिक के सामानों की चोरी कर ली। इसी प्रकार गणपति ज्वेलर्स में भी लगभग तीन लाख रुपये मूल्य से अधिक के सामानों की चोरी कर ली। दूसरी ओर कुहिला के राजू कुमार के दुकान में चोरी करने में चोर सफल नहीं हो सके।

इस बावत थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि सूचना के आलोक में मामले की जांच आरंभ की है। जल्द ही गिरोह की पहचान कर कार्रवाई सुनिश्चित की जायेगी।बता दें इसके पूर्व 24 जनवरी की रात राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 31 पर माखर गांव के बधना मोङ के पास चोरों ने रेडीमेड दुकान का शटर उखाड़ करीब पांच लाख रुपये मूल्य से अधिक के सामानों की चोरी कर ली थी। इस प्रकार अकबरपुर थाना क्षेत्र में अबतक चोरी की दर्जन भर घटनाओं को अंजाम देकर पुलिस को खुली चुनौती दे रही है।