रेलवे अभ्यर्थियों के साए में विभिन्न राजनीतिक दलों का बिहार बंद, प्रभावित हुई कई सेवाएं
पटना : आरआरबी एनटीपीसी रिजल्ट (RRB NTPC Result) में धांधली का आरोप लगाकर भारी संख्या में अभ्यर्थियों के नाम पर विभिन्न राजनीतिक दलों के संयमित और उपद्रवी कार्यकर्ताओं ने बिहार की राजधानी पटना समेत सूबे के कई शहरों में हंगामा किया है। रेलवे ट्रैक पर अभ्यर्थियों के बहाने राजनीतिक कार्यकर्त्ताओं ने ट्रेनों को बीते कई घंटों से रोक रखा है। इस दौरान कई जगह तोड़फोड़ भी की गई है। कुछ जगहों पर रेलवे की संपत्ति को नुकसान पहुंचाने का भी प्रयास किया गया।
बिहार में छात्रों के बंद का समर्थन राजनीतिक पार्टियों द्वारा जोर-शोर से जारी है। राजद और जन अधिकार पार्टी समेत अन्य दलों के सैकड़ों कार्यकर्ता पटना समेत कई जिलों में पैदल मार्च निकालकर प्रदर्शन कर रहे हैं। इस दौरान पुलिस और कार्यकर्ताओं के बीच झड़प भी हुई है। वहीं, जहानाबाद में प्रदर्शन के लिए क्रेन को ही सड़क पर रख दिया गया है।
इस आंदोलन को राजद, कांग्रेस, लोजपा, वाम दल, वीआईपी, हम, जाप इत्यादि राजनीतिक दल प्रमुखता से साथ दे रहे हैं। वहीं, भाजपा का कहना है कि रेलवे ने अभ्यर्थियों की मांगों को मान लिया है। इस पर जल्द ही उचित कार्रवाई शुरू की जाएगी। इसलिए अभ्यार्थी बेवजह सड़क पर और न उतरे और ना ही सार्वजनिक तथा आम संपत्ति को नुकसान पहुंचाएं। इसके साथ ही भाजपा ने तमाम आंदोलनरत छात्रों से अपील की है कि वे राजनीतिक दलों के बहकावे में ना आएं।