मांगों को लेकर विरोध-प्रदर्शन कर रहे पंचायत वार्ड सचिवों पर लाठीचार्ज
पटना : बिहार की राजधानी पटना के गर्दनीबाग में 13 दिनों से पंचायत वार्ड सचिव का धरना जारी है। इसी दौरान आज यानी की सोमवार को अपनी मांगों को लेकर सुबह से ही बिहार भाजपा प्रदेश कार्यालय का घेराव कर दिया। भाजपा कार्यालय के बाहर हजारों की संख्या में वार्ड सचिव बैठे हुए सरकार के खिलाफ नारेबाजी करना शुरू दिया। इन लोगों के द्वारा भाजपा भाजपा कार्यालय में तालाबंदी कर दी गई। जिसके बाद अब उनपर लाठीचार्ज किया गया है।
दरअसल, भाजपा कार्यालय के बाहर वार्ड सचिवों ने द्वारा जमकर हंगामा मचाया गया। उनके द्वारा भाजपा कार्यालय और सड़क पर पत्थरबाजी भी की गई। इस पत्थरबाजी में कई गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गयी है। जिसके बाद जब पुलिस ने उन लोगों को समझाकर हटाने की कोशिश की तो वे उग्र हो गये और पथराव करने लगे।
वहीं, वार्ड सचिवों के उग्र प्रदर्शन को देखते हुए पुलिस को लाठी चार्ज करनी पड़ गयी। इस दौरान बीजेपी कार्यालय के बाहर अफरा-तफरी की स्थिति उत्पन्न हो गयी। पूरा इलाका रणक्षेत्र में तब्दिल हो गया।
गौरतलब है कि, वार्ड सचिवों का कहना है कि उन लोगों के लिए
अचानक 13 दिसंबर को एक फरमान निकाल कर यह कहा गया कि राज्य के 1,14,691 वार्ड सचिवों को पद मुक्त कर दिया गया है। जिससे उन लोगों को काफी नुकसान उठाना पड़ा है। इनकी मांग है कि सरकार सभी वार्ड सचिवों को अस्थाई करते हुए इन सभी के लिए एक सम्मानजनक वेतनमान का प्रावधान करें।