छात्र आन्दोलन के बहाने एक साथ एक मंच पर फिर से आया महागठबंधन
पटना : आरआरबी एनटीपीसी (RRB NTPC) के परीक्षा परिणाम को लेकर बिहार और यूपी में परीक्षार्थियों द्वारा कई दिनों से लगातार प्रदर्शन जारी है। छात्रों द्वारा किए गए हंगामे मामले में पटना पुलिस ने खान सर समेत कई कोचिंग संचालक और छात्रों के खिलाफ FIR दर्ज किया है। इस मामले को लेकर राजनीति भी तेज हो गई है। जो महागठबंधन बिहार विधानसभा उपचुनाव के पहले बिखर चुकी थी। और बिहार विधानसभा चुनाव में आरजेडी और कांग्रेस ने अपने-अपने उम्मीदवार को उतारकर महागठबंधन को तार-तार कर दिया था। उन्हें फिर से छात्रों आंदोलन के बहाने एक बार एकजुट होने का बहाना मिल गया है।
अरसे बाद आरजेडी कार्यालय में महागठबंधन का साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस
अरसे बाद आज आरजेडी कार्यालय में महागठबंधन के नेताओं ने साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के साथ-साथ कांग्रेस के प्रवक्ता राजेश राठौर और वाम दलों के कई नेता भी मौजूद रहे। इस मौके पर एक शुर में यह ऐलान किया गया कि छात्रों की मांग के साथ महागठबंधन खड़ा है।
तीन-चार साल इंतजार के बाद भी नौजवानों को नौकरी नहीं, हक की लड़ाई लड़ रहे छात्र
राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने छात्रों के मामले पर कहा कि कोई रोटी मांगता है तो उस पर एफआईआर कर दी जाती है। हम सरकार से कहना चाहते हैं कि इस मामले में संवेदनशीलता दिखाइए। माथा तो आप तोड़ ही दिए दवा परिवार करा रहा है। यह लड़ाई और संघर्ष का विषय नहीं है। एफआईआर को खत्म करना ही पड़ेगा। साथ ही उन्होंने कहां कि छात्रों के विषय उचित हैं जिसे संवाद के जरिए सरकार पांच मिनट में खत्म कर सकती है। तीन-चार साल इंतजार के बाद भी नौजवानों को नौकरी नहीं मिल रही है। जब कोरोना काल में जब चुनाव हो सकते हैं तो एग्जाम क्यों नहीं। कोरोना काल का बहाना बनाकर सरकार ने एग्जाम लेने में देर की। जबकि इसी कोरोना काल में कई चुनाव हुए और अभी इसी कोरोना काल में यूपी, पंजाब समेत कई राज्यों में चुनाव होने वाले हैं। साथ ही उन्होंने छात्र संगठनों द्वारा शुक्रवार को ‘बिहार बंद’ के एलान का समर्थन किया है।
छात्रों की मांगों को दबाने का प्रयास कर रही सरकार
वहीं कांग्रेस प्रवक्ता राजेश राठौर ने कहा कि यह छात्र आंदोलन राजनैतिक दलों का आंदोलन नहीं बल्कि छात्रों का आंदोलन है। बीजेपी की तरफ से राजनैतिक दलों को बदनाम करन की साजिश की जा रही है। साथ ही छात्रों की मांगों को दबाने का प्रयास की जा रही है जिसका कांग्रेस पार्टी घोर विरोध करती है। हम सब छात्रों के साथ हैं। छात्र देश भविष्य हैं।
आरआरबी एनटीपीसी रिजल्ट का मामला लगातार गरमाता जा रहा है। छात्रों के साथ कई शिक्षकों और कोचिंग संस्थानों के खिलाफ FIR किया गया है। बिहार में बीते 72 घंटों से कई जिलों में आगजनी, तोड़फोड़ और पथराव को लेकर राजेन्द्र नगर रेल थाना समेत तीन थानों में 2000 से अधिक लोगों पर मामला दर्ज हुआ है। खान सर के अलावा एसके झा सर, नवीन सर, अमरनाथ सर, गगन प्रताप सर, गोपाल वर्मा सर और बाजार समिति के कई कोचिंग संचालकों के खिलाफ भी केस दर्ज किया गया है। वहीं अखिल भारतीय छात्र संघ (AISA) और अन्य युवा संगठनों ने शुक्रवार को ‘बिहार बंद’ का एलान भी किया है।