Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured पटना बिहार अपडेट बिहारी समाज

सीओ और थानेदार ने 73 वॉ गणतंत्रता दिवस के मौके पर दलबल के साथ मिलकर राष्ट्रीय ध्वज का किया अपमान

खगड़िया : आज 26 जनवरी को 73 वॉ गणतंत्रता दिवस के मौके पर खगड़िया जिले के चौथम सीओ भारत भूषण सिंह और थानेदार मुरारी कुमार ने ध्वजारोहण के बाद राष्ट्रीय ध्वज को दलबल के साथ उखाड़कर फेंक दिया। मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने सीओ और थानेदार द्वारा राष्ट्रीय ध्वज के इस तरह से अपमान करने का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर साझा कर दिया। जो कि ध्वजारोहण के चंद मिनटों बाद की है।

पत्रकारों से बात करते हुए दोनों अधिकारी ने विवादित भूमि होने का हवाला देते हुए अपनी गलतियों को मानने से इनकार कर दिया। लेकिन जारी वीडियो में साफ दिख रहा है कि दोनों अधिकारी दलबल के साथ मिलकर राष्ट्रीय ध्वज को अपमानित कर रहे हैं।

चौथम थानाध्यक्ष ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि चौथम के नवटोलिया में विवादित जमीन थी। जिसमें एक पक्ष आया था और झंडा फहरा दिया, जिसको उखाड़कर हटा दिए। राष्ट्रीय ध्वज को अपमानित करने के सवाल पर थानाध्यक्ष ने कहा कि और बातें उससे पूछिए। वहीं, चौथम सीओ भारत भूषण सिंह ने कहा कि ठाकुरबाड़ी की जमीन है। कुछ लोग मिलकर उसे जोत बाग कर दिए। जमीन लीज पर दिया गया था जिसको लेकर दो पक्षों का विवाद है। लेकिन, जांच में जमीन ठाकुरबाड़ी की निकली। कल रात भी दो पक्ष उलझे थे जिन्हें समझा गया था।

सूचना मिली की एक पक्ष के लोग विवादित जमीन पर झंडा फहरा रहा है मिली सूचना के आधार पर जब मौके पर मैं और थानाध्यक्ष पहुंचे और झंडा उखड़ दिए गया और सभी को कल समाधान के लिए बुलाया गया है। वहीं, जब राष्ट्रीय ध्वज के अपमान पर सवाल पूछे गए तो उन्होंने कहा कि विवादित जमीन है। जहां दोनों पक्ष की सहमति होनी चाहिए थी और झंडा को गिराया नहीं गया अपमानित नहीं किया गया।

वहीं जब ये मामला एसपी अमितेश कुमार नके पास पहुंचा तो उन्होंने कहा कि चौथम की घटना अत्यंत दुःखद और अशोभनीय है। अनुमंडल पदाधिकारी और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी की संयुक्त टीम द्वारा घटना की जांच की जायेगी और दोषियों पर उचित कार्रवाई की जाएगी।