Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured देश-विदेश बिहार अपडेट मुजफ्फरपुर

मृतकों के परिजनों को 4 लाख मुआवजा देगी सरकार, CM और उद्योग मंत्री ने जताया दुःख, दिए जांच के आदेश

मुजफ्फरपुर : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मुजफ्फरपुर जिले के बेला औद्योगिक क्षेत्र में निजी कम्पनी की बॉयलर फटने से हुये हादसे में मरने वालों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है। मुख्यमंत्री ने इस हादसे को अत्यंत दुखद बताया और इस हादसे में मृत लोगों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है की इस घड़ी में मृतक शोक संतप्त परिजनों को धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है।

मुख्यमंत्री ने हादसे में मारे गये सभी मृतकों के परिजनों को 04-04 लाख रूपये अनुग्रह अनुदान के साथ-साथ अन्य अनुमान्य लाभ देने के निर्देश दिये हैं। मुख्यमंत्री ने हादसे में घायलों का समुचित इलाज कराने का निर्देश दिया है। साथ ही उनके शीघ्र स्वस्थ होने की ईश्वर से कामना की है।

मुख्यमंत्री ने इस घटना की जॉच के निर्देश दिये हैं। इस घटना की जाँच के लिये पटना से अधिकारियों की टीम भेजी जा रही है जो घटना की जिम्मेवारी निर्धारित करेगी। घटना के लिये जिम्मेवार लोगों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जायेगी।

उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन ने इस हादसे पर दुःख व्यक्त करते हुए कहा कि मुजफ्फरपुर के बेला औद्योगिक क्षेत्र में हुए फैक्ट्री हादसे में कई मजदूरों की मौत अत्यंत दुखद है। उद्योग विभाग के अधिकारी और जिला प्रशासन प्रभावित लोगों की चिंता कर रहे हैं। स्थिति पर नज़र बनी हुई है। हताहत लोगों के परिजनों से गहरी संवेदना है। प्रभावितों की पूरी मदद करेंगे।

ज्ञातव्य हो कि मुजफ्फरपुर स्थित एक फैक्ट्री में हुए हादसे में 7 मजदूरों की मौत हुई है। जानकारी के मुताबिक, रोज की तरह रविवार की सुबह भी कंपनी के अंदर मजदूर काम कर रहे थे इसी दौरान जोरदार धमाके के साथ बॉयलर फट गया और इसकी चपेट में मजदूर आ गए। यह घटना सुबह 10 बजे की बताई जा रही है। तेज धमाके के कारण बगल के चूड़ा और आटा फैक्ट्री भी क्षतिग्रस्त हो गया। बताया जा रहा है कि बॉयफर फटने के दौरान हुआ धमाका इतना तेज था कि इसकी आवाज 5 किलोमीटर तक सुनी गई है। तेज धमाके के कारण बगल के चूड़ा और आटा फैक्ट्री को भी नुकसान पहुंचा है और दोनों क्षतिग्रस्त हो गए।