3 जनवरी से 15 से 18 साल के बच्चों को लगेगा कोरोना रोधी टीका, इनके लिए एहतियाती खुराक भी होगा प्रारंभ
नई दिल्ली : देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अटल बिहार की जयंती पर शनिवार को देश को। संबोधित करते हुए कोरोना को लेकर एक बड़ा ऐलान किया है। पीएम ने कहा है कि अब देश में 3 जनवरी से 15 से 18 साल के आयु वर्ग के किशोर युवक – युवतियों को कोरोना का टीका लगाया जाएगा। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि देश में नेजल और डीएनए वैक्शीन की भी शुरुआत की जाएगी।
नए प्रारूप से भयभीत होने की जरूरत नहीं
पीएम ने कहा कि कोरोना के नए प्रारूप से भयभीत होने की जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा कि संक्रमण से डरे नहीं, बल्कि बचाव और कोरोना नियमों का पालन करें। पीएम ने कहा कि हम इस वर्ष के अंतिम सप्ताह में हैं और 2022 बस आने ही वाला है। हम सभी इसके तैयारी जूते हुए हैं, लेकिन हमें उत्साह और उमंग के साथ – साथ सचेत रहने की भी जरूरत है।
संक्रमण बढ़ रहा है तो हमारा इम्युनिटी सिस्टम भी बढ़ा है
पीएम मोदी ने कहा कि कोरोना के नए वैरिएंट ने पूरे विश्व की चिंता बढ़ा दी है, लेकिन हमें इससे घबराने की जरूरत नहीं है। हमें इससे बचाव के लिए मास्क का उपयोग करना चाहिए। उन्होंने कहा कि अब जब संक्रमण बढ़ रहा है तो हमारा इम्युनिटी सिस्टम भी बढ़ा है।
16 जनवरी से शुरू हुआ था टीकाकरण अभियान
उन्होंने कहा कि भारत ने इस साल 16 जनवरी से अपने नागरिकों को वैक्सीन देना शुरू कर दिया था। ये देश के सभी नागरिकों का सामूहिक प्रयास और सामूहिक इच्छाशक्ति है कि आज भारत 141 करोड़ वैक्सीन डोज के अभूतपूर्व और बहुत मुश्किल लक्ष्य को पार कर चुका है। कोरोना वैश्विक महामारी से लड़ाई का अब तक का अनुभव यही बताता है कि व्यक्तिगत स्तर पर सभी दिशानिर्देशों का पालन, कोरोना से मुकाबले का बहुत बड़ा हथियार है , और दूसरा हथियार वैक्शीन है ।
वयस्क जनसंख्या में से लगभग 90 प्रतिशत लोगों को लग चुकी है वैक्सीन की एक डोज
उन्होंने बताया कि आज भारत की वयस्क जनसंख्या में से 61 प्रतिशत से ज्यादा जनसंख्या को वैक्सीन की दोनों डोज लग चुकी है। इसी तरह, वयस्क जनसंख्या में से लगभग 90 प्रतिशत लोगों को वैक्सीन की एक डोज लगाई जा चुकी है।
इनके लिए बूस्टर डोज की तैयारी
पीएम ने कहा कि एहतियात की दृष्टि से सरकार ने निर्णय लिया है कि हेल्थकेयर और फ्रंटलाइन वर्कर्स को वैक्सीन की एहतियाती खुराक भी प्रारंभ की जाएगी। इसकी शुरुआत 2022 में, 10 जनवरी, सोमवार के दिन से की जाएगी।
इसके साथ ही 60 वर्ष से ऊपर की आयु के कॉ-मॉरबिडिटी वाले नागरिकों को, उनके डॉक्टर की सलाह पर वैक्सीन की एहतियाती खुराक का विकल्प उपलब्ध होगा। ये भी 10 जनवरी से उपलब्ध होगा।