ब्राह्मण महासभा ने मनायी महामना व अटल जी की जयंती, मांझी का पुतला फूंका
नवादा : अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा के तत्वावधानमें भारत रत्न से सम्मानित एवं सफल समाज सुधारक पंडित मदन मोहन मालवीय एवं भारत के पूर्व प्रधानमंत्री कवि कुलश्रेष्ठ भारतीय राजनीति में सुचिता के पर्याय पुरुष स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई जी का जयंती समारोह आयोजित की गई। दीप प्रज्वलन माल्यार्पण सह वैदिक मंत्रों के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
जिला महासचिव पांडे अभिमन्यु कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि दोनों महामानव विचारधारा सिद्धांतों पर आधारित राजनीति एवं राष्ट्रीय समर्पित जीवन से भारत में विकास गरीब कल्याण युग की शुरुआत करने वाले भारत रत्न से सम्मानित दोनों मनीषियों की जयंती पर उन्हें कोटिशः नमन है।
प्रोफ़ेसर बच्चन कुमार पांडे ने अपने संबोधन में स्वर्गीय बाजपेई को दलगत भावना से ऊपर उठकर राष्ट्रहित में कार्य करने वाले महामानव बताया इस अवसर पर ओंकार शर्मा निराला विनोद पांडे, विद्याधर पांडे गौतम पांडे, मनोज मिश्रा ,संजय पाण्डेय, मंटू पाण्डेय आदि उपस्थित थे। दूसरी ओर प्रजातंत्र चौक पर ब्राह्मण विरोधी बयान देने के लिए पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी का पुतला फूंका ।