सम्राट का तेजस्वी पर तंज, कहा- जातीय बंधन तोड़ने वाले को जातीय जनगणना की नहीं होनी चाहिए फिक्र

0

पटना : बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव द्वारा जाति और धर्म की बंधन को तोड़ कर शादी करने के बाद सत्तारूढ़ पार्टी के नेताओं द्वारा भले ही बड़े स्तर पर बधाई नहीं दिया गया हो लेकिन उन पर टिप्पणी करने का सिलसिला लागतार जारी है। इसी कड़ी में अब भाजपा के नेता और बिहार सरकार के मंत्री सम्राट चौधरी ने तेजस्वी यादव पर बड़ा हमला बोला है।

भाजपा नेता ने कहा है कि जातीय जनगणना के मसले पर जदयू और भाजपा मिल बैठकर सब कुछ तय कर लेंगे। इसके लिए राजद को चिंता करने की जरूरत नहीं है। सम्राट चौधरी ने कहा है कि तेजस्वी यादव ने जाति बंधन तोड़ते हुए शादी की है। अब उन्हें इसकी फिक्र करने की जरूरत नहीं कि जातीय जनगणना बिहार में होगी या नहीं।

swatva

उन्होंने कहा कि जिस तरह उत्तर प्रदेश में सपा के नेता अखिलेश यादव ने जाति बंधन को तोड़ कर शादी की है, ठीक उसी तरह तेजस्वी यादव ने भी शादी की है इसलिए उत्तर प्रदेश और बिहार दोनों जगह जातीय जनगणना पर फिक्र करने की जरूरत नहीं है।

बिहार सरकार के मंत्री ने कहा कि जातीय जनगणना को लेकर बिहार के मुख्यमंत्री गंभीर है। उन्होंने इस मसले पर सर्वदलीय बैठक बुलाने का आश्वासन भी दिया है। ऐसे में राजद को फिक्र नहीं करना चहिए। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ने हमेशा से जातीय बंधन से ऊपर उठकर काम किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here