Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured बिहार अपडेट राजपाट

जब-जब सरकार का हिस्सा रही भाजपा, तब-तब अतिपिछड़ों को आरक्षण का लाभ मिला- सुमो

भाजपा नेता सह राज्यसभा सदस्य सुशील कुमर मोदी ने पिछड़ी जातियों के नायक कर्पूरी ठाकुर की जयंती की पूर्व संध्या पर उन्हें नमन करते हुए ट्वीट कर कहा कि बिहार में जब-जब भाजपा सरकार का हिस्सा रही, तब-तब अतिपिछड़ों को आरक्षण का लाभ मिला।1977 में जब कर्पूरी ठाकुर मुख्यमंत्री और कैलाशपति मिश्र वित्त मंत्री थे, तब सरकारी नौकरियों में अतिपिछड़ों को 26 फीसद आरक्षण मिला। 2005 में जब जद-यू और भाजपा की सरकार बनी, तब स्थानीय निकाय और पंचायत चुनावों में 20 फीसद आरक्षण दिया गया।

अन्य ट्वीट में सुमो ने कहा कि कर्पूरी ठाकुर ने ऊँची जाति के गरीबों का भी ध्यान रखा। उनकी सरकार ने सामान्य वर्ग के गरीबों को 3 फीसद आरक्षण दिया था। जो लोग खुद को कर्पूरी जी का अनुयायी बताते हैं, उन्होंने न केवल ऊंची जातियों का 3 फीसद आरक्षण खत्म किया बल्कि पिछड़ों को आरक्षण दिये बिना पंचायत चुनाव करा दिये। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कर्पूरी जी की परम्परा को आगे बढाकर सामान्य वर्ग के गरीबों को 10 फीसद आरक्षण दिया।