‘विपक्ष दिन में सपने देखने को स्वतंत्र है लेकिन NDA बिहार के विकास के लिए लंबा सफर तय करने में व्यस्त है’
भाजपा ओबीसी मोर्चा के राष्ट्रीय महामंत्री सह बिहार भाजपा प्रवक्ता डॉ० निखिल आनंद ने एनडीए गठबंधन को लेकर विपक्ष द्वारा अफवाह उड़ाए जाने को हास्यास्पद बताते हुए कहा कि किसी भी मुद्दे पर विचारोत्तेजक राय व्यक्त करना और सरकार की किसी भी नीति की आलोचना करना पूरी तरह से दो अलग-अलग दृष्टिकोण हैं।
नेताओं द्वारा विचार साझा करने को नीति निर्माण की बेहतरी एवं सुशासन की मजबूत करने के उनके प्रयास के तौर पर देखना चाहिए। व्यक्तिगत राय का मतलब हमेशा सरकार की आलोचना नहीं होता है। किसी भी नेता द्वारा दिए गए व्यक्तिगत बयानों की सरकार के संदर्भ में जबरन व्याख्या नहीं होनी चाहिए।
निखिल आनंद ने विपक्ष को दिवास्वप्न में लिप्त बताया और कहा कि बिहार की जनता ‘भाजपा और एनडीए’ के साथ है। महागठबंधन खत्म हो चुका है लेकिन एनडीए की नींव ठोस है। बिहार में विपक्ष को दिन में सपना देखने का हक है जबकि ‘भाजपा और एनडीए गठबंधन’ भविष्य में आने वाले लंबे समय तक बिहार पर शासन करना जारी रखेगा। एनडीए की लंबे समय से विश्वसनीयता है और यह गठबंधन बिहार के विकास के लिए एक लंबा सफर तय करेगा।