लौंवा में जुटे बिहार सरकार के मंत्री व त्रिस्तरीय जनप्रतिनिधि, राय के नेतृत्व में सारण बनेगा पंचायती राज मॉडल
बिहार जल्द ही विकसित राज्यों की श्रेणी में होगा शामिल- शाहनवाज
सारण : जिले के बनियापुर प्रखंड के लौवा कला गांव में संत जलेश्वर अकादमी कैंपस में शनिवार को दही चूड़ा भोज का आयोजन किया गया। निवर्तमान एमएलसी इंजीनियर सच्चिदानंद राय द्वारा आयोजित इस भोज में बिहार सरकार के मंत्री शाहनवाज हुसैन, सम्राट चौधरी, नीरज कुमार बबलू, जनक चमार सांसद चन्दन सिंह, पूर्व सांसद सह लोजपा नेता सूरजभान सिंह समेत कई विधायक शामिल हुए।
दही चूड़ा भोज के बाद स्थानीयजनप्रतिनिधियों को संबोधित और सच्चिदानंद राय की जमकर तारीफ करते हुए शाहनवाज हुसैन ने कहा कि बिहार में जल्द ही एथेनॉल की फैक्ट्रियां लगेगी। इसको लेकर सारण के एमएलसी इंजीनियर सच्चिदानंद राय भी सक्रिय हैं। युवाओं और महिलाओं को रोजगार देने के लिए 50 प्रतिशत के अनुदान पर उद्योग विभाग ऋण उपलब्ध करा रहा है। बिहार भी जल्द ही विकसित राज्यों की श्रेणी में शामिल होगा और बिहार के युवा जल्द ही अन्य विकसित राज्यों के उद्यमियों के समकक्ष खड़े होंगे।
सम्राट और राय की तारीफ़
इस मौके पर शाहनवाज हुसैन ने पंचायती राज मंत्री सम्राट चौधरी और निवर्तमान एमएलसी सच्चिदानंद राय की तारीफ करते हुए कहा कि ग्रामीण सरकार की संकल्पना बेशक राजीव गाँधी किये थे, लेकिन वह मॉडल बिहार जैसे राज्यों में सार्थक नहीं हुई, वर्तमान में जनप्रतिनिधियों को शक्ति और सम्मान देने के लिए सम्राट चौधरी ने कई आवश्यक कदम उठाये हैं। वहीं, राय को लेकर हुसैन ने कहा कि इन्होने अपने बौद्धिक क्षमता और समाज के उत्थान को लेकर जो कदम उठाये हैं, वह अनूठा है। इन्होनें शिक्षा समेत कई ऐसे कार्य किये हैं, जो सामाजिक बदलाव का प्रतीक है।
जनप्रतिनिधियों को मिला शक्ति और सम्मान- सम्राट
जनप्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए पंचायती राज मंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि पहले जनप्रतिनिधियों को अधिकारियों के इशारे पर चलना होता था। पंचायतों में बीडीओ की भूमिका सीमित की गई है। वैसे ही प्रखडों में बिना प्रमुख के हस्ताक्षर के एक रुपये की निकासी नहीं होगी। जिला परिषद को अब डीडीसी के अधिकार क्षेत्र से बाहर निकाला जा रहा है। उनके लिए जल्द ही एक अन्य पदाधिकारी को नियुक्त किया जाएगा। इससे जनप्रतिनिधियों का सम्मान बढ़ा है। इसके अलावा मंत्री ने कहा कि गावों में भी शवदाह के लिए जल्द ही मुक्ति घाम यूनिट लगायी जाएगी, पंचायतों में लगने वाली स्ट्रीट लाइटों के लिए प्रक्रिया अंतिम दौर में है।
नीलगाय मामले में अब मुखिया लेंगे निर्णय- नीरज
इस मौके पर बिहार सरकार के पर्यावरण और जलवायु परिवर्तन मंत्री नीरज सिंह बबलू ने कहा कि किसानों की प्रमुख समस्या नीलगाय है। नीलगायों की जनसंख्या नियंत्रण को उनकी नसंबदी की जा रही है। पंचायत के मुखिया को यह अधिकार दिया जा रहा है कि नीलगायों को पकड़वाने में सहयोग करें। एमएलसी सच्चिदानंद राय के आग्रह पर उन्होंने कहा कि जल्द ही एक टीम सारण जिले में भेजी जाएगी, जो नीलगायों को पकड़ने और नसबंदी करने का काम करेगी।
सच्चिदानंद राय को एमएलसी बनाना गौरव की बात- जनक
बिहार सरकार के खनन मंत्री जनक राम ने इंजीनियर सच्चिदानंद राय की तारीफ करते हुए कहा कि इनके जैसे जनप्रतिनिधि गौरव की बात है। पूरे देश में इन्होंने अपने कार्यक्षमता और बौद्धिकता से खुद को स्थापित किया है। इस मौके पर वहां उपस्थित जनप्रतिनिधियों से सच्चिदानंद राय को दुबारा एमएलसी बनाने का आग्रह किया। मौके पर नवादा के सांसद चंदन सिंह और पूर्व सांसद सुरजभान सिंह ने भी सच्चिदानंद राय को जिताने की अपील की।
मौके पर तरैया विधायक जनक सिंह, एकमा के पूर्व विधायक मनोरंजन सिंह, बिरेन्द्र ओझा, जदयू के प्रदेश महासचिव अल्ताफ आलम राजू समेत कई मौजूद थे। कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए विद्यालय के विस्तृत प्रांगण में दिन भर चले इस कार्यक्रम में हजार से अधिक जनप्रतिनिधि आये और मंत्री से मिलकर अपनी मांगों को रखा।