बेतिया : बिहार के बेतिया जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के हरदिया गांव में मंत्री के बेटे ने क्रिकेट खेल रहे बच्चों के साथ मारपीट की है। बिहार के पर्यटन मंत्री नारायण प्रसाद के बेटे ने उनके बगीचे में क्रिकेट खेल रहे बच्चों के साथ मारपीट की है।
घटना को लेकर बताया जाता है कि कुछ बच्चे मंत्री के बगीचे में क्रिकेट खेल रहे थे, जिसे मंत्री के बेटे और उनके कर्मियों ने मना किया। लेकिन, बच्चों ने खेल जारी रखा। इससे नाराज मंत्री के बेटे और कर्मियों ने उन बच्चों के साथ मारपीट करने लगे और मारपीट करते-करते नौबत ऐसी आ गई कि मंत्री के बेटे ने फायरिंग कर दिया।
घटना की सूचना मिलते ही ग्रामीणों ने मंत्री के बेटे की भी जमकर पिटाई कर दी है। इस दौरान मंत्री के बेटे ने फायरिंग करते हुए वहां से फरार हो गया, जिसमें कुछ लोगों के घायल होने की सूचना है।
इस घटना को लेकर पर्यटन मंत्री नारायण प्रसाद ने कहा कि हमारी पुश्तैनी जमीन पर कब्जा कर रखा है, लोगों ने ही मेरे बेटे को जान से मारने की कोशिश की, अपने आप पर अच्छा में हमारे बेटे ने फायरिंग की है इसमें उसका कोई कसूर नहीं है सिर्फ कुछ लोग हमारे परिवार को फंसाने के लिए षड्यंत्र रच रहे हैं। घटना की जांच स्थानीय पुलिस प्रशासन कर रही है।