बिहार को कर हस्तांतरण किस्त के रूप में 9563.30 करोड़ रुपए की मिली स्वीकृति, पूंजीगत व्यय को मिलेगा बढ़ावा
पटना : केंद्रीय वित्त मंत्रालय ने राज्य सरकारों को जनवरी 2022 के दौरान कर हस्तांतरण की बिहार सहित 28 राज्यों को मासिक एवं अग्रिम किस्त की कुल राशि 95082 करोड़ रुपए जारी किया है। बिहार के उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि केंद्रीय वित्त मंत्रालय ने बिहार के लिए कर हस्तांतरण की जनवरी 2022 के दौरान मासिक एवं अग्रिम किस्त की कुल राशि 9563.30 करोड़ रुपए जारी किया है, जिसके तहत जनवरी 2022 के लिए नियमित मासिक किस्त के रूप में बिहार को 4781.65 करोड़ एवं अग्रिम किस्त के रूप में 4781.65 करोड़ मिलेंगे।
उन्होंने कहा कि इससे बिहार के पूंजीगत व्यय को बढ़ावा देने के साथ-साथ हमारी व्यय योजना में काफी मदद मिलेगी। आभार प्रकट करते हुए कहा कि भारत सरकार का यह कदम कोविड महामारी के हानिकारक प्रभाव को कम करने के उद्देश्य से राज्यों द्वारा अपने पूंजीगत और विकासात्मक व्यय में तेजी लाने के क्रम में उनके हाथों को मजबूत करने के प्रति केंद्र सरकार की वचनबद्धता को दर्शाता है।