चार दिवसीय दौरे पर 21 को पटना पहुंचेंगे चौबे, पटना, बक्सर और रामगढ़ में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में लेंगे भाग
पटना : केंद्रीय पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन तथा उपभोक्ता मामले खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण राज्यमंत्री अश्विनी कुमार चौबे चार दिवसीय बिहार यात्रा पर 21 जनवरी को पटना पहुंचेंगे। चौबे के मीडिया प्रभारी वेद प्रकाश ने बताया कि 21 जनवरी को प्रात 10 बजे पटना पहुंचने के बाद तुरंत वे जगदीशपुर, आरा के लिए प्रस्थान कर जाएंगे जहां स्वर्गीय अरुण प्रकाश त्रिवेदी को श्रद्धांजलि देने के साथ श्री लक्ष्मीनारायण कुंडीय महायज्ञ में भाग लेंगे और सानतोएवती, नुआओं में स्थानीय कार्यक्रम में भाग लेंगे।
शनिवार 22 जनवरी को चौबे रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत विभिन्न विकास योजनाओं का एकीकृत शिलान्यास, उद्घाटन और निरीक्षण करेंगे। इस दौरान वे विभिन्न स्थानों पर स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेंगे। रविवार 23 जनवरी को केंद्रीय मंत्री चौबे बक्सर के विभिन्न विकास योजनाओं का शिलान्यास, उद्घाटन और निरीक्षण करेंगे। बक्सर जिला प्रशासन व जिला सहकारिता पदाधिकारियों के साथ जिला अतिथि गृह में बैठक करेंगे।
सोमवार 24 जनवरी को अश्विनी चौबे भारतीय खाद्य निगम के क्षेत्रीय कार्यालय पटना का निरीक्षण करेंगे। इसी कार्यालय से वर्चुअल माध्यम से उपभोक्ता मामले मंत्रालय, भारत सरकार की समीक्षा बैठक में भी भाग लेंगे। इसके उपरांत वे बिहार हिंदी साहित्य सम्मेलन भवन, कदमकुआं में पंडित राम नारायण शास्त्री स्मारक न्यास कार्यक्रम में भाग लेंगे। इसके बाद वे कुछ स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेंगे।