50 हजार के लूट के बाद युवक को चलती ट्रेन से नीचे फेक

0

पटना : बिहार में अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि किसी भी अंजाम को मुकाम तक पहुंचाने में तनिक भी नहीं हिचक रहे हैं। हत्या, लूट और अपहरण के मामले तो इनके लिए आम हो गए हैं जो आए दिन सामने आते रहते हैं। इसी बीच एक बड़ी बिहार के आरा से आ रही है, जहां अपराधियों ने लूटपाट के बाद एक युवक को चलती ट्रेन से नीचे फेक दिया है।

मिली जानकरी के मुताबिक दानापुर-पीडीडीयू रेलखंड के बरुना रेलवे स्टेशन पर बीती रात अपराधियों ने मगध एक्सप्रेस में यात्रा कर रहे एक युवक (रेल यात्री) से लूटपाट करने के बाद उसे चलती ट्रेन से नीचे फेंक दिया गया है। जिसे स्थानीय लोगों ने गंभीर रूप से घायल युवक को वहीं, बक्सर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया जहां उनका इलाज किया जा रहा है।

swatva

यात्री की पहचान आरा के रामनगर निवासी अविनाश कुमार दूबे के रूप में किया गया। जिसके बाद उसके परिजनों को इस घटना की सूचना दी गई। सूचना मिलने के बाद परिजन अस्पताल में पहुंचे और घायल को बेहतर इलाज के लिए दूसरे जगह ले जाया गया।

घायल अविनाश कुमार दूबे के चाचा रविंद्र दूबे ने बताया कि अविनाश पेशे से ट्रांसपोर्टर है और वह मगध एक्सप्रेस में सवार होकर आरा से बक्सर नगर के चीनी मिल मोहल्ले में अपनी बहन के घर जा रहा था। परिजनों के मुताबिक अविनाश के पास 50 हजार रुपये भी थे। जिसे बीच बरुना रेलवे स्टेशन के समीप अज्ञात लोगों ने पहले उससे पैसे छीनने के लिए हाथापाई की और पैसा छीनने के बाद उसे चलती ट्रेन से धक्का देकर फरार हो गए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here