Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured नवादा बिहार अपडेट बिहारी समाज

साहित्यकार सह पत्रकार राजेश मंझवेकर अंतरराष्ट्रीय सम्मान से हुए सम्मानित

नवादा : जिले के हिन्दी-मगही के जाने-माने साहित्यकार सह पत्रकार राजेश मंझवेकर को अंतरराष्ट्रीय मगध शिखर सम्मान से सम्मानित किया गया है। पटना क्षेत्र के प्रखर समाजसेवी स्वर्गीय राम रतन प्रसाद सिंह और धर्म परायण महिला सिया मणि देवी की पुण्य स्मृति में आयोजित समारोह में देश-विदेश के अन्य मगही सेवियों को भी सम्मानित किया गया।

नव सृजन एवं सर्वांगीण विकास संस्थान, कदम कुआं द्वारा ज्ञान भवन में आयोजित सम्मान समारोह की अध्यक्षता कर रहे अमेरिका निवासी वयोवृद्ध साहित्यकार-संपादक प्रो.रामनंदन प्रसाद सिन्हा समेत विश्वविद्यालय आयोग के सदस्य उपेंद्र नाथ वर्मा, मगही विश्वविद्यालय के मगही विभाग के पूर्व एचओडी डॉ.भरत सिंह, दूरदर्शन की डॉ.रत्ना पुरकायस्था, गौ मानव सेवा संस्थान के महंत विवेक द्विवेदी और नेपाल से आए वीर बहादुर महतो तथा संत सत्यनारायण आलोक की उपस्थिति में समारोह संयोजक सह संस्थान सचिव पूजा ऋतुराज ने राजेश मंझवेकर को अंगवस्त्रम और प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।

राजेश मंझवेकर को मगही साहित्य के क्षेत्र में उल्लेखनीय अवदान के लिए यह सम्मान दिया गया। उल्लेखनीय है कि राजेश मंझवेकर का काव्य संग्रह ‘ज़िंदा रहे इंसान’ बिहार सरकार के राजभाषा विभाग के अंशानुदान से प्रकाशित हुआ है जबकि अभी हाल में राजेश मंझवेकर ने डोगरी भाषा के बाल उपन्यास ‘छुट्टियां’ का मगही में अनुवाद किया है। यह पुस्तक सर्व भाषा ट्रस्ट द्वारा प्रकाशनाधीन है।

सम्मान समारोह में संस्थान सचिव पूजा ऋतुराज ने कहा कि अपने दिवंगत माता-पिता के देखे गए सपनों को साकार करने के प्रयोजनार्थ ही साहित्यसेवियों, समाजसेवियों और जमीन से जुड़ी मगही भाषा के उन्नयन में प्रयासरत सभी मगही सेवियों का सम्मान किया गया। विशिष्ट अतिथि हिंदी साहित्य सम्मेलन के अध्यक्ष डॉ.अनिल सुलभ ने दिवंगत पुण्य आत्माओं का स्मरण करते हुए पूजा ऋतुराज की इस पहल की भूरि-भूरि सराहना की।