Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured बिहार अपडेट स्वास्थ्य

आयुष्मान योजना में बिहार में 2.9 लाख लोगों पर 263 करोड़ का चिकित्सा व्यय

राज्य में 605 सरकारी एवं 300 प्राइवेट अस्पताल सूचीबद्ध

राज्य में 71.87 लाख लोगों को आयुष्मान कार्ड निर्गत

पटना : भाजपा नेता सह राज्यसभा सदस्य सुशील कुमार मोदी के एक प्रश्न के उत्तर में स्वास्थ्य और परिवार कल्याण राज्य मंत्री डाक्टर भारती प्रवीण पवार ने बताया कि बिहार में आयुष्मान योजना के तहत पात्र लाभार्थियों को 71.87 लाख आयुष्मान कार्ड जारी किए गए हैं। पिछले 3 वर्षों में 2.9 लाख कार्डधारियों को इलाज मद में 263 करोड़ व्यय किया गया है।

मंत्री ने बताया कि इस योजना के तहत राज्य में 605 सरकारी एवं 305 निजी अस्पताल पैनलबद्ध हैं। मंत्री ने बताया कि आयुष्मान भारत स्वास्थ्य अवसंरचना मिशन के तहत वर्ष 2021-22 के लिए बिहार को 900 करोड़ राशि आवंटित की गई है परंतु अभी तक कोई राशि जारी नहीं की गई है।