ओमिक्रॉन के टार्गेट पर भारतीय संसद, फुली वैक्सीनेटेड बसपा MP हुए पॉजिटिव

0

नयी दिल्ली : भारत में तेजी से पैर पसार रहे कोरोना के ओमिक्रॉन वेरिएंट की देश की संसद में भी संक्रमण का डर पैदा हो गया है। अमरोहा के बसपा सांसद दानिश अली वैक्सीन की दोनों डोज लगवाने के बावजूद पॉजिटिव पाए गए हैं। सांसद दानिश अली ने ट्वीट कर कहा है कि उनके संंपर्क में आने वाले सभी लोग अपनी कोरोना जांच करवा लें।

बसपा एमपी के फुली वैक्सीनेटेड होने के बावजूद, कोरोना पॉजिटिव होने से यह आशंका प्रबल हो गई है कि उन्हें ओमिक्रॉन वेरिएंट का ही संक्रमण हुआ है। हालांकि उनके सैंपल को जिनोम सिक्वेंसिंग के लिए भेजा गया है।

swatva

इधर स्वास्थ्य अधिकारियों ने भी सारी सूचना उच्चधिकारियों को भेज दी है। अभी भी संसद के दोनों सदनों की कार्यवाही चल ही है। इसमें बसपा सांसद ने भी भाग लिया था। ऐसे में संसद भवन और माननीयों की संक्रमण से सुरक्षा को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here