Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured देश-विदेश बिहार अपडेट मुजफ्फरपुर

मुजफ्फरपुर और रक्सौल हवाई अड्डों के लिए कोई भी एयरलाइंस उड़ान के लिए आगे नहीं आई

दरभंगा एयरपोर्ट के विकास हेतु 120 करोड़ का प्रावधान जिसमें 82.41 व्यय

प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना में बिहार के प्रति लाभार्थी 3.17 सिलेंडर से 4.83 सिलेंडर प्रति लाभार्थी की वृद्धि

 

पटना :  भाजपा के वरिष्ठ नेता सह राज्यसभा सदस्य सुशील कुमार मोदी के एक प्रश्न के उत्तर में नागर विमानन राज्यमंत्री बी. के. सिंह ने बताया कि दरभंगा हवाई अड्डे के सिविल एनक्लेव के विकास हेतु 120 करोड़ की व्यवस्था की है जिसमें अब तक 82.41 करोड़ व्यय किया जा चुका है।

मंत्री ने यह भी बताया कि मुजफ्फरपुर एवं रक्सौल को उड़ान योजना में शामिल किया गया था, परंतु किसी भी एयरलाइंस ने बोली प्रस्तुत नहीं की है। जिन हवाई अड्डा हेतु उड़ान में कोई बोली लगाना है उन्ही हवाई अड्डों को विकसित किया जाता है।

एक अन्य प्रश्न के उत्तर में पेट्रोलियम राज्यमंत्री रामेश्वर तेली ने बताया कि प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के अंतर्गत बिहार में औसत 2018 में प्रति लाभार्थी 3.17 सिलेंडर का उपयोग हुआ था। वहीं, 2020 में 4.83 प्रति लाभार्थी गैस सिलेंडर का उपयोग हुआ।

मंत्री ने यह भी बताया कि महाराष्ट्र, गोवा, राजस्थान में जन वितरण दुकानों से 5 कि.ग्राम के मिनी सिलेंडर की बिक्री हो रही है तथा अन्य राज्यों को भी सुझाव दिया गया है कि वे 5 कि.ग्राम के सिलेंडर जन वितरण से कराने की व्यवस्था करें।