मगध यूनिवर्सिटी : गबन के आरोप में विजिलेंस की कार्रवाई, रजिस्टार समेत 4 गिरफ्तार
गया : मगध यूनिवर्सिटी में गबन के आरोप में विजिलेंस ने कार्रवाई की है। गया से विजिलेंस की टीम ने 4 कर्मचारियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्त में आये कर्मियों को गया से पटना लाया गया है। लाइब्रेरी इंचार्ज विनोद कुमार, प्रॉक्टर जयनंदन प्रसाद सिंह, रजिस्ट्रार पुष्पेंद्र प्रसाद वर्मा और ऑफिस असिस्टेंट सुबोध कुमार को गिरफ्तार किया गया है।
ज्ञातव्य हो कि मगध कुछ दिनों पहले विश्वविद्यालय के कुलपति राजेंद्र प्रसाद के ऊपर निगरानी की स्पेशल विजिलेंस यूनिट ने नकेल कसी थी। कुलपति राजेंद्र प्रसाद के कई ठिकानों पर तलाशी अभियान की गई थी।
विजिलेंस ने मगध विश्वविद्यालय के कुलपति राजेन्द्र प्रसाद यादव के वीसी आवास और गोरखपुर में उनके निजी घर पर एक साथ छापेमारी की थी। वीसी के घर से करीब 2 करोड़ कैश मिले थे। 1 करोड़ रुपए की अचल संपत्ति से जुड़े दस्तावेज बरामद हुए थे। इसके अलावा कई सेट महंगे कपड़ों को भी विजिलेंस की टीम लेकर गई थी।