बिहार समेत पूरे उत्तर भारत में येलो अलर्ट, राजस्थान में पारा 0 से नीचे तो दिल्ली में 4 डिग्री से कम
पटना/नयी दिल्ली : बिहार समेत समूचा उत्तर भारत हाड़कंपाने वाली भीषण शीतलहर की चपेट में है। जहां बिहार के अधिकांश जिलों में पारा 5 से लेकर 7 डिग्री तक पहुंच गया है, वहीं राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और राजस्थान में तो यह 4 डिग्री से भी नीचे चला गया है। यूपी में भी कमोबेश यही हालात हैं। इसे देखते हुए सरकार ने पूरे उत्तर भारत के लिए येलो अलर्ट जारी कर दिया है। बिहार में शीतलहर को देखते हुए आज 20 दिसंबर से सरकार ने स्कूलों की टाइमिंग बढ़ा दी है। मौसम विभाग ने बताया है कि अभी पारा और गिरेगा तथा आने वाले तीन चार दिनों तक इसमें कोई सुधार की संभावना नहीं है।
बिहार के अधिकांश जिलों में पारा 5 से 7 डिग्री
जानकारी के अनुसार मौजूदा शीतलहर और ठिठुरन पहाड़ों में जबर्दस्त बर्फबारी के कारण शुरू हुई है। अभी अगले कुछ दिनों तक ठंडी बर्फीली हवाओं का दौर जारी रहेगा। राजस्थान के कई इलाकों में तापमान शून्य से भी नीचे चला गया है। बिहार में जमुई और गया में सबसे कम तापमान रिकार्ड किया गया जबकि राजधानी पटना में न्यूनतम तापमान 7 डिग्री और अधिकतम 19 डिग्री दर्ज किया गया। बर्फीली हवा तथा न्यूनतम और अधिकतम तापमान के इस बढ़े अंतर के कारण कंपकंपी बढ़ी है।
ऐसे मौसमें में बरतें ये सावधानियां, बता रहे डॉक्टर
इधर पीएमसीएच में मेडिसीन विभाग के अध्यक्ष डॉ.कौशल किशोर ने बताया कि इस मौसम में सुबह-दोपहर और शाम के तापमान में पांच सात डिग्री का अंतर होना बच्चों और बुजुर्गों के लिए खतरनाक साबित हो सकता है। ऐसे में सावधानी बरतनी जरूरी है। अधिक ठंड और गर्मी के बीच के अंतर के लिए शरीर जल्दी से खुद को तैयार नहीं कर पाता है। इससे सर्दी, खांसी, बुखार और न्यूमोनिया हो सकता है। इससे बचने के लिए बच्चे और बुजुर्ग धूप निकलने पर ही घर से बाहर निकलें। दो दिन से अधिक यदि बुखार या सर्दी है तो बिना देर किए चिकित्सक से संपर्क करें। वहीं 50 वर्ष से अधिक उम्र वाले न्यूमोनिया और इंफ्लूएंजा का टीका जरूर लें। इससे बहुत राहत मिलेगी।