उप मुखिया, जिप अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का चुनाव 27 से 3 जनवरी के बीच
पटना : राज्य में पंचायत राज संस्थाओं के 6 प्रमुख पद ग्राम पंचायत सदस्य, ग्राम पंचायत मुखिया, पंचायत समिति सदस्य, जिला परिषद सदस्य और ग्राम कचहरी के सरपंच एवं पंच के पदों के चुनाव 11 चरणों में संपन्न हो चुके हैं। इसके बाद अब जिला परिषद के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष के साथ ही साथ उप मुखिया, उप सरपंच, पंचायत समिति प्रमुख के चुनाव की तिथि जारी कर दी गई है।
पंचायत समिति प्रमुख पदों के चुनाव को लेकर 19 दिसंबर तक सूचना जारी
राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी पत्र के अनुसार उप मुखिया व उपसरपंच के चुनाव को लेकर सूचना जारी करने की अंतिम तिथि 20 . 12. 2021 निर्धारित किया गया है। वहीं इसके लिए चुनाव की तिथि 24 से 31 दिसंबर के बीच होगी। वहीं, पंचायत समिति प्रमुख पदों के चुनाव को लेकर 19 दिसंबर तक सूचना जारी होगी और 27 से 30 जनवरी के बीच चुनाव करवाई जाएगी। जबकि जिला परिषद अध्यक्ष व उपाध्यक्ष पदों के लिए उन्हें दिसंबर तक सूचना जारी होगी और 27 से 3 जनवरी 2022 के बीच में चुनाव होगा।
राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव मुकेश कुमार सिन्हा ने इसको लेकर राज्य के सभी जिला पदाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी (पंचायत) को इस संबंध में विस्तृत दिशानिर्देश जारी किया है।
ग्राम पंचायत की पहली बैठक से अगले 5 वर्षों के लिए पंचायत का गठन
आयोग के अनुसार नवगठित ग्राम पंचायत एवं ग्राम कचहरियों को जिला गजट में प्रकाशित करने निर्वाचित सदस्यों को सक्षम पदाधिकारी द्वारा शपथ दिलाने और उप मुखिया/ उपसरपंच, प्रमुख/ उपप्रमुख, अध्यक्ष/ उपाध्यक्ष के चुनाव की प्रक्रिया को पूरी करने का निर्देश जारी किया गया है। निर्देश के अनुसार ग्राम पंचायत की पहली बैठक से अगले 5 वर्षों के लिए पंचायत का गठन होगा।
इसके साथ ही आयोग के अनुसार कहा गया है कि डीएम विभिन्न पदों के चुनाव को लेकर प्रखंड में पदस्थापित बीडीओ / सीओ के अतिरिक्त अनुमंडल, जिला मुख्यालय में पदस्थापित पदाधिकारी को भी शपथ ग्रहण कराने के लिए प्राधिकृत कर सकेंगे।
आयोग के अनुसार उप मुखिया उपसरपंच के चुनाव की तिथि समय व स्थान बीडीओ तय करेंगे तथा सभी निर्वाचित सदस्यों को इसकी सूचना देंगे। चुनाव के 3 दिन पूर्व सदस्यों को इसकी सूचना दी जाएगी।
गौरतलब हो कि राज में वर्ष 2016 में गठित ग्राम पंचायत ग्राम कचहरी की कार्य अवधि जून 2021 को समाप्त हो चुकी है।। करोना के बढ़ते संक्रमण के कारण इस बार चुनाव प्रक्रिया में थोड़ी देरी के कारण चुनाव संपन्न नहीं हो पाया था। अब जब सभी चरणों के पंचायत चुनाव हो चुके हैं तो नए सिरे से इसका गठन किया जाएगा। वर्तमान में विघटित पंचायतों ग्राम कचहरियों के स्थान पर परामर्शी समितियां गठित है।