Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured पटना बिहार अपडेट बिहारी समाज राजपाट

सांसद के आवास पर धरना देंगे पूर्व मंत्री, कहा – लंका में लगा देंगे आग

पटना : बिहार सरकार के पूर्व मंत्री रामाधार सिंह ने सांसद सुशील सिंह के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। पूर्व मंत्री ने सीधे – सीधे धमकी दी है कि अगर सांसद व उनके परिवार के लोगों द्वारा कब्जा किए गए जमीन को प्रशासन ने खाली नहीं करवाया तो वह सांसद के आवास पर धरना बैठ जाएंगे।

दरअसल, पूर्व मंत्री ने औरंगाबाद सांसद व उनके परिवार पर अधिकारियों के सहयोग से सांसद व उनके परिवार द्वारा शहर में सरकारी जमीनों पर अवैध रूप से कब्जा करने का आरोप लगाया है।

सांसद के आवास पर धरना करने बैठ जाएंगे पूर्व मंत्री

इसके बाद अब, पूर्व मंत्री ने सीधे सीधे धमकी दी है कि अगर सांसद व उनके परिवार के लोगों द्वारा कब्जा किए गए जमीन को प्रशासन ने खाली नहीं करवाया तो वह सांसद के आवास पर धरना मेंं बैठ जाएंगे। इस दौरान उन्होंने खुद को हनुमान बताते हुए सांसद के सोने की लंका में आग लगाने की बात कही है।

प्रशासन अगर ध्यान नहीं देता है तो सांसद के खिलाफ ही सीधी कार्रवाई करेंगे

पूर्व मंत्री ने कहा कि प्रशासन अगर ध्यान नहीं देता है तो सांसद के खिलाफ ही सीधी कार्रवाई करेंगे। जरुरत पड़ी तो हम सिंह कोठी के सामने टेंट गाड़ेंगे। तब तक टेंट में रहेंगे जब तक सांसद गांधी जी की तरह मेरी हत्या न करवा दें। पूर्व मंत्री ने सांसद को चुनौती देते हुए कहा कि उन्हें जीने मरने का कोई डर नही है। उनके चेहरे पर रौनक है लेकिन विरोधी के चेहरे पर गायब है। वे नौकरी नहीं करते पार्टी की सेवा करते हैं। पार्टी की सेवा करते विधायक बनें।

उन्होंने कहा कि सांसद डरपोक है। वो हथियार रखते हैं, लेकिन हम बिना हथियार के घूमते हैं। इसके बावजूद हम निङर होकर चलते है। जबकि सांसद सीआरपीएफ सुरक्षा मे चलते है। चुनाव हारने जीतने का भी गम नही है। चार बार सांसद रहकर महुआइन में पुल नही बनवाया। डीएम को भी उन्होने हड़काया। कहा कि सांसद के प्रभाव में आकर काम किया तो किसी को चैन से नही बेठने देंगे। कहा कि सांसद तेरे द्वार के बदले वे तेरे द्वार पर निकलेंगे। रात में गांवों में ठहरेंगे।