केंद्र के काम पर सिर्फ चेहरा चमकाने में जुटी है निकम्मी सरकार- चिराग
जमुई : मंगलवार को जमुई में चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल के शिलान्यास मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा किया गया। इस मौके पर लोजपा (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह जमुई के सांसद चिराग पासवान और जमुई की विधायक श्रेयसी सिंह मौजूद रहीं।
उद्घाटन करते हुए चिराग पासवान ने राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि केंद्र सरकार की परियोजना को बिहार सरकार अपनी परियोजना के रूप में दर्शा रही है। चिराग पासवान ने कहा कि अधिकांश राशि केंद्र सरकार द्वारा दिए जाने के बावजूद भी प्रधानमंत्री की एक तस्वीर भी पोस्टर में इस्तेमाल नहीं की गई। नीतीश कुमार केवल अपना चेहरा चमकाने में लगे है।
चिराग ने कहा कि यह मेडिकल कॉलेज केंद्र सरकार की देन है। मेडिकल कॉलेज के लिए मैंने जे पी नड्डा पहला पत्र लिखा था, जब वे भारत के स्वास्थ्य मंत्री हुआ करते थे। पत्र लिखने के बाद उनका जो भी जवाब आया वह सब मेरे पास है, मैं श्रेय लेने की होड़ में नहीं हूँ। बस काम आप सही समय पर कर दीजिये।
इससे बाद चिराग पासवान ने एक स्कूल का निरीक्षण किया और राज्य की शिक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़ा करते हुए कहा कि कैसे यह विद्यालय मात्र 6 शिक्षकों पर चल रहा है और बच्चों के बैठने के लिए बैंच एवं डेस्क भी उपलब्ध नहीं है। कई बार इस मामले को लेकर शिकायत किए जाने के बाद भी कोई सुनवाई नहीं है।आखिर यह कैसा सुशासन है जहां शिक्षा का मंदिर कहा जाने वाला स्कूल बदहाली से गुजर रहा है और शिक्षा विभाग सारी स्थिति को जानते हुए भी कुछ करने को तैयार नहीं है।