विश्वनाथ धाम का लोकार्पण सांस्कृतिक प्रतीक, सोमनाथ की परम्परा का विस्तार- सुमो
भाजपा नेता सह राज्यसभा सदस्य सुशील कुमार मोदी ने ट्वीट कर कहा कि राम जन्म-भूमि मंदिर का शिलान्यास, केदारनाथ धाम और अब काशी विश्वनाथ धाम का लोकार्पण कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमनाथ मंदिर के नवनिर्माण की उस परम्परा को आगे बढाया।
लौहपुरुष सरदार पटेल की प्रेरणा से सोमनाथ मंदिर के नवनिर्माण का कार्य प्रारम्भ हुआ जिसका उद्घाटन हमारे प्रथम राष्ट्रपति डा. राजेंद्र प्रसाद ने किया था। यह भव्य परिसर जहां भारत के सांस्कृतिक नवजागरण का प्रतीक है, वहीं इससे पूर्वांचल में पर्यटन उद्योग और हस्तशिल्प को बढ़ावा मिलेगा।
सुमो ने ट्वीट कर कहा कि बिहार के कैमूर-रोहतास जैसे पश्चिमी अंचल में रहने वाले जो लाखों लोग बेहतर चिकित्सा, शास्त्र- सम्मत पूजा-पाठ, दाह संस्कार और शिक्षा के लिए बनारस को राजधानी की तरह मानते हैं, उन्हें काशी का नया रूप निकटतम अवसर के रूप में अब ज्यादा आकर्षित करेगा।
विश्वनाथ धाम परिसर का निर्माण तीन साल के रिकार्ड समय में पूरा कर प्रधानमंत्री ने योजनाओं के क्रियान्वयन की नई कार्यसंस्कृति का नया कीर्तिमान स्थापित किया। उन्होंने वहां निर्माण कार्य में लगे श्रमिकों के साथ भोजन कर श्रम की गरिमा स्थापित की। बता दें कि काशी विश्वनाथ धाम के लोकार्पण के पावन मौके पर सुशील कुमार मोदी बिड़ला मंदिर, दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में मौजूद रहे।