Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured पटना बिहार अपडेट बिहारी समाज शिक्षा

हाय रे अफसरशाही ! जनता दरबार में नहीं पहुंचे BSEB के चेयरमैन, नाराज हुए सीएम

पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज पटना में ‘जनता के दरबार में मुख्‍यमंत्री’ कार्यक्रम में लोगों की समस्‍याएं सुन रहे थे। जहां राज्य के सभी क्षेत्रों से आए लोग अपनी अपनी समस्याएं सुना रहे थे। जहां शिक्षा, स्वास्थ्य, समाज कल्याण, वित्त और श्रम संसाधन विभाग से जुड़े मामलों की सुनवाई हो रही थी। लेकिन ज्यादातर मामले शिक्षा विभाग से जुड़े आ रहे थे।

इसी दौरान स्कूल से मूल प्रमाण पत्र नहीं मिलने पर एक महिला अपनी समस्या बता ही रही थी कि बीच में ही मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से पूछ लिया कि क्या बिहार विद्यालय परीक्षा समिति वाले को नहीं बुलाया है। दिख नहीं रहे, चेयरमैन क्यों नहीं आया। उसको यहां बुलाइए और बैठाइए। अधिकारियों ने बताया कि पत्र तो दिया गया था। लेकिन, वे नहीं आए उनकी जगह सचिव आये हैं।

शिक्षा विभाग से जुड़ी अधिक मामला आने पर मुख्यमंत्री ने उनकी समस्या सुनने के लिए बिहार शिक्षा समिति के चेयरमैन आनंद किशोर को बुलाया गया था। लेकिन, वे जब अपने जगह पर लोगों की समस्याएं सुनने के लिए बिहार शिक्षा समिति के सचिव अनूप कुमार सिन्हा को भेजे थे। जिससे मुख्यमंत्री गुस्सा हो गए और उन्हें तुरंत बुलाने का निर्देश दिया। साथ ही मुख्यमंत्री ने समाज कल्याण विभाग से जुड़ी शिकायतों को लेकर भी सख्त दिखे। सरकारी भवन बनने के बाद भी आंगनबाड़ी केंद्र को निजी जगहों पर चलने को लेकर मुख्यमंत्री ने सम्बन्धित अधिकारियों को फ़ोनकर खूब फटकार लगाई।