बम विस्फोट का केंद्र बनता जा रहा भागलपुर, आज के धमाके में बच्चे की मौत, जिंदा बम बरामद
भागलपुर : बिहार के भागलपुर जिले में एक बार फिर बम धमाका हुआ है। लगातार बम धमाके से इस क्षेत्र के लोग काफी संशकित हैं। इस बार भी धमाका भागलपुर के नाथनगर थाना क्षेत्र मकदूम साह दरगाह घाट पर हुई है। बताया जाता है कि इस दरगाह पर अन्य दिनों की तरह बच्चे खेल रहे थे और नया टिफिन देख कर बम को उठा लिया, टिफिन उठाते ही जबरदस्त बम ब्लास्ट हुआ है। जिसमें बच्चे गम्भीर रूप जख्मी हो गए। आनन-फानन में बच्चे के इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया।
मिली जानकारी के अनुसार जहां टिफिन बम ब्लास्ट होने से एक बच्चे की मौत हो गई है। घटनास्थल पर दो जिंदा टिफिन बम भी मिला है। घटना की सूचना मिलते ही नाथनगर थाना पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है।
ज्ञातव्य हो कि इससे पहले इसी थाना क्षेत्र के मोमिन टोला में बम धमाका हुआ था। उस बम धमाके में तीन छोटे-छोटे बच्चे आंशिक रूप से घायल हुए थे। इससे पहले 9 दिसंबर को नाथनगर रेलवे स्टेशन के पास कचरे में रखे बम से जोरदार धमाका हुआ था। इस धमाके में कूड़ा चुनने वाले एक व्यक्ति की मौत हो गई थी। अन्य बम धमाके की जांच पूरी होने से पहले ही धमाके होते जा रहे हैं।