पटना : नीति आयोग ने ट्वीट कर जानकारी देते हुए बताया कि अक्टूबर महीने में देश के 5 जिले, जिन्हें शिक्षा के क्षेत्र में चैंपियन ऑफ चेंज के तौर शामिल किया है, उसमें बिहार के 4 जिले हैं।
नीति आयोग ने देश के शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट काम करने वाले पांच जिलों का नाम घोषित किया है। अक्टूबर 2021 में शिक्षा के क्षेत्र में शीर्ष 5 सबसे बेहतर जिले में पहले स्थान पर झारखण्ड का दुमका, दूसरे पर मुजफ्फरपुर, तीसरे पर औरंगाबाद, चौथे पर बांका और पांचवें स्थान पर शेखपुरा शामिल है।
ज्ञातव्य हो कि नीति आयोग ने हालिया रिपोर्ट में बिहार को फिसड्डी राज्य घोषित किया था। इसके बाद से सत्ता पक्ष के लोगों नीति आयोग के आकलन के मापदंडों पर सवाल करने शुरू कर दिए थे। हाल ही में बिहार सरकार ने नीति आयोग को पत्र लिखकर आकलन के पैमानों को बताने और जरूरी सुधार करने को कहा है।