सैन्य हेलिकॉप्टर दुर्घटना में दिवंगत CDS जनरल बिपिन रावत समेत सभी वीर बलिदानियों को पीएम व रक्षामंत्री ने दी श्रद्धांजलि
दिल्ली : बुधवार को सैन्य हेलिकॉप्टर दुर्घटना में CDS जनरल बिपिन रावत आर्मी वाइव्स वेलफेयर एसोसिएशन की अध्यक्षा और दिवंगत CDS बिपिन रावत की पत्नी मधुलिका रावत समेत 13 लोगों के पार्थिव शरीर को पालम एयरबेस पर रखा गया है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पालम एयरबेस पहुंचकर देश के वीर सपूतों, वीर बलिदानियों को पूरे राष्ट्र की ओर से सर्वोच्च बलिदान के लिए विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की। पीएम ने एक-एक कारके सभी दिवंगत आत्मओं को श्रद्धांजलि अर्पित की।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पालम एयरबेस पहुंचकर सैन्य हेलिकॉप्टर दुर्घटना में दिवंगत CDS जनरल बिपिन रावत समेत सभी वीर बलिदानियों को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की और सभी दिवंगत वीरों के परिजनों से मिलकर शोक संवेदना व्यक्त की।

प्रधानमंत्री और रक्षामंत्री के साथ राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल, सेना प्रमुख जनरल मनोज मुकुंद नरवणे, वायुसेना प्रमुख एयर मार्शल विवेक राम चौधरी, नौ सेना अधिकारी एडमिरल करमबीर सिंह पालम एयरबेस पहुंचकर सैन्य हेलिकॉप्टर दुर्घटना में दिवंगत CDS जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी और 11 अन्य को श्रद्धांजलि अर्पित की।

बता दें कि बीते दिन तमिलनाडु के कुन्नूर में सेना का एमआई-17v5 हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। जिसमें सवार भारत के पहले CDS और उनकी पत्नी समेत 13 लोगों की मौत हो गई है। दिवंगत 13 लोगों में से अभी तक सिर्फ 4 लोगों के शव की पहचान हो सकी है। इनमें सीडीएस जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका रावत, ब्रिगेडियर एलएस लिड्डर और लांस नायक विवेक कुमार के शवों की ही पहचान की गई है।
