मान ले लिए.. सम्मान ले लिए और यादवों का स्वाभिमान ले लिए निरहुआ का अखिलेश पर खरी-खरी
यूपी : आगामी उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनाव को लेकर हर कोई अपने-अपने तरीके से विरोधी दल पर हमला बोल रहा है। वहीं भोजपुरी सुपरस्टार व भाजपा नेता दिनेश लाल यादव निरहुआ ने अखिलेश यादव पर सीधा निशाना साधते हुए लगभग 1 मिनट के वीडियो में अखिलेश यादव को हिंदुओं से नफरत करने वाला और जिन्ना वाली विचारधारा का बताया है।
एक वीडियो को ट्वीट करते हुए दिनेश लाल यादव निरहुआ ने अखिलेश यादव पर सीधा-सीधा निशाना साधते हुए कहा कि भैया, आप तो मान ले लिए.. सम्मान ले लिए और यादवों का स्वाभिमान ले लिए। कृष्ण भगवान भी खून के आंसू रोएं होंगे.. जब तुष्टिकरण की राजनीति में आप लोगों ने अयोध्या में राम भक्तों की जान ले लिए। हिन्दू होकर हिंदुओं से नफरत करने वाले, जिन्ना का नाम जपने वाले, धिक्कार है। वीडियो के आखिर में निरहुआ ने कहा आप ऐसे ही करते रहिए ताकि लोगों को पता चलता रहे कि आप जिन्ना के विचारधारा के आदमी हैं और आपको मौका मिले तो आप देश का, प्रदेश का क्या कर सकते हैं, मुझे तो पता है।
आपको बता दें कि बीजेपी द्वारा अपने चुनाव चिन्ह के साथ अखिलेश यादव के खिलाफ निराहुआ को 2019 के लोकसभा चुनावी दंगल में आजमगढ़ से उतारा गया था। लेकिन मोदी लहर के बावजूद भी निरहुआ को हार का सामना करना पड़ा था।
ज्ञातव्य हो कि यूपी चुनाव से पहले हीं सपा को एक बड़ा झटका भी लगा है। क्योंकि सपा के चार एमएलसी ने चुनाव का आगाज होने से पहले हीं बीजेपी का दामन थाम लिया है। और बीजेपी द्वारा दावा किया गया कि इन विधान परिषद सदस्यों के आने से पार्टी को और मजबूती मिलेगी, साथ ही आने वाले चुनाव में इसका सीधा फायदा मिलेगा।