Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured Trending पटना बिहार अपडेट बिहारी समाज

दो ब्रांडेड शराब की बोतल के साथ एनआरआई(NRI) इंजीनियर गिरफ्तार, पिता को नहीं कर पाए गिफ्ट 

पटना : शरबबंदी को लेकर बिहार पुलिस हरदिन होटल एवम् रेस्तरां में छापेमारी कर रही है। पटना पुलिस ने एक होटल में छापेमारी करके दो शराब की बोतल के साथ एनआरआई इंजीनियर (NRI) सुजीत कुमार सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार युवक का कहना है कि वह पिता को गिफ्ट देने के लिए दुबई से दो ब्रांडेड शराब की बोतल लाया था। लेकिन इसकी भनक पटना पुलिस को लगी, तो उसने एनआरआई इंजीनियर सुजीत कुमार को गिरफ्तार कर लिया।

मामला पटना कोतवाली थाना क्षेत्र का है जहां पुलिस एक होटल में छापामारी करके दो शराब की बोतल के साथ एक NRI इंजीनियर को गिरफ्तार कर लिया है। NRI इंजीनियर सुजीत कुमार दुबई में काम करता है जो वही से अपने पिता के लिए दो बोतल की शराब गिफ्ट में देने के लिए लाया था। बिहार में पूर्ण शराबबंदी है इसकी जानकारी उसे नहीं थी।

इंजीनियर सुजीत कुमार दिल्ली से पटना ट्रेन से आया और रात होने के कारण पटना स्टेशन के फोर्ड होटल में ठहरा था। लेकिन होटल वालों ने भी उसे नहीं बताया कि बिहार में शराब की बोतल रखना अपराध की श्रेणी में आता है। उसे सुबह झारखंड के बोकारो सेक्टर-1 बी जाना था, लेकिन रात में ही पुलिस ने उसे शराब की दो बोतल के साथ गिरफ्तार कर लिया।

इस मामले में कोतवाली थाने के एसएचओ सुनील कुमार सिंह का कहना है कि रोज की तरह होटल में जांच के दौरान इस NRI इंजीनियर के पास दो शराब की बोतल मिली, होटल वालों ने भी शराब के मामले को लेकर यात्री को सूचना नहीं दी थी, इस कारण होटल पर भी कार्रवाई होगी।