Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured पटना बिहार अपडेट बिहारी समाज राजपाट

यूपी के तर्ज पर बिहार में भी जल्द बनेगा एक्सप्रेस वे, रूट हुआ तय

पटना : देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दो दिन पहले यूपी के पूर्वांचल में एक्सप्रेस वे का शुभारंभ किया और उसके बाद वायुसेना के विमानों ने उस सड़क पर लैंडिंग की। वहीं इस उद्घाटन के बाद बिहार में यह सवाल उठने लगा कि यहां इस तरह की सड़कों का निर्माण कब होगा। वहीं, राज्यवासियों के इस सवाल का जवाब देते हुए बिहार के पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने घोषणा की है कि बिहार में भी एक्सप्रेस वे के निर्माण की योजना बनाई जा रही है और जल्द ही इस पर काम शुरू कर दिया जाएगा।

पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने कहा कि बिहार का पहला एक्सप्रेस-वे पटना से कोलकाता के बीच बनेगा। उन्होंने बताया कि भारत माला फेज-2 में बिहार की जिन सड़कों को शामिल किया गया है, उसमें एक्सप्रेस-वे भी है। यह पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे जैसा होगा। नितिन नवीन ने कहा कि पटना में बन रहा रिंग रोड का काम भारतमाला के फेज-1 के तहत चल रहा है। काम पूरा होने पर पूर्वाचल एक्सप्रेस-वे के जैसी सड़कें पटना में भी दिखेंगी।

वहीं,भारतमाला-2 के तहत पटना-कोलकाता एक्सप्रेस के तहत सड़क बिहारशरीफ के बाद पूरी तरह से नई होगी। पटना से कोलकाता एक्सप्रेस वे बिहार की पहली सड़क होगी जो एक्सेस रिस्ट्रिक्टेड होगी। बीच में कोई वाहन इस रोड पर नहीं दिखेगा। यह पटना-बख्तियारपुर फोर लेन होते हुए बख्तियारपुर-रजौली से निकलेगा। नालंदा (बिहारशरीफ) से इसका एलायनमेंट अलग हो जाएगा। जिस रास्ते से यह रोड आगे बढ़ेगा उस पर अभी कोई सड़क नहीं है।

इधर, इससे पहले लोजपा (रामविलास गुट) के नेता चिराग पासवान ने बिहार सरकार से सवाल करते हुए कहा था कि बिहार ऐसी सड़क क्यों नहीं है। उन्होंने सीएम नीतीश कुमार से पूछा था कि 15 साल राज करने के बाद ऐसे एक्सप्रेसवे के लिए उन्हें अभी और कितना समय लगेगा।