मोदी के इस डॉक्टर मंत्री ने उड़ते विमान में यात्री का इलाज कर बचाई जान

0

नयी दिल्ली : मोदी सरकार में वित्त राज्य मंत्री डॉ. भागवत कराड ने आज मंगलवार को एक विमान में सफर के दौरान एक यात्री को मेडिकल इमरजेंसी होने पर उसका सफल ईलाज कर उसकी जान बचा ली। जानकारी के अनुसार इंडिगो की फ्लाइट महाराष्ट्र में औरंगाबाद के रास्ते में थी तथा फ्लाइट के टेकआफ होने करीब 45 मिनट बाद ही बीच हवा में एक यात्री को तेज चक्कर आने शुरू हो गए। विमान के भीतर अफरातफरी मच गई। तभी केंद्रीय मंत्री ने बिना प्रोटोकॉल की परवाह किये उसका उपचार शुरू कर दिया।

बताया गया कि मंत्री डॉ. भागवत कराड इंडिगों की फ्लाइट में बैठे थे। उसी समय पीछे की सीट पर बैठे एक यात्री को अचानक तकलीफ होने लगी और वह अचानक सीट से गिर पड़ा। लोगों की चिल्लाहट डॉ. कराड के कानों तक भी पहुंची। यह सुनते ही उन्होंने एक पल की भी देरी किए बगैर वो अपनी सीट से उठे और उस व्यक्ति की मदद के लिए दौड़े।

swatva

डॉ. कराड के उपचार के बाद बीमार यात्री सामान्य हुआ और प्लेन के उतरते ही उसे अस्पताल ले जाया गया जहां वह चंगा फील कर रहा है। इसबीच कुछ लोगों ने प्लेन की भीतर के इस वाकये का वीडियो बना लिया और उसे अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल कर रहे हैं। मालूम हो कि मोदी सरकार में मंत्री कराड पेशे से डॉक्टर और मराठवाड़ा से भाजपा सांसद हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here