नयी दिल्ली : भारतीय रेलवे अब जनरल बोगी में यात्रा करने वाले गरीबों को भी बिना किसी एक्सट्रा किराया दिये एसी का मजा देने की तैयारी में है। इसके लिए जनरल डिब्बों में एसी लगाने और उनकी बनावट में थोड़ा बदलाव करने पर विचार हो रहा है। शुरुआत में लंबी दूरी वाली ट्रेनों के लिए एसी जनरल डिब्बे लगाये जायेंगे। इसके लिए यात्रियों को अधिक पैसे भी नहीं देने पड़ेंगे और उन्हें आरामदायक यात्रा मुहैया कराई जाएगी।
इस संबंध में रेल सूत्रों के हवाले से एक अंग्रेजी अखबार में सूचना दी गई है। इसमें कहा गया है कि इन जनरल बोगियों में 100 से 200 यात्रियों के बैठने की व्यवस्था रहेगी। आम लोग भी इसमें सफर कर सकेंगे। इन डिब्बों में स्वचालित दरवाजे होंगे जो कि अपने आप बंद होंगे और खुलेंगे।
जानकारी के अनुसार रेलवे इस योजना पर मंथन कर रहा है। ऐसे खास एसी जनरल कोच पंजाब के कपूरथला स्थित रेलवे कोच फैक्ट्री में तैयार करने की योजना है। यह भी पता चला है कि प्रीमियम गाड़ियों को छोड़कर लंबी दूरी की कुछ ट्रेनों में शुरुआती ट्रायल के तौर पर इसे आजमाया जाएगा। यदि सब ठीक रहा और सामान्य यात्रियों को सस्ते में एसी कोच में आरामदायक सफर का मौका मिलना संभव होता है, तब यह चीज रेलवे की प्राथमिकता पर रहेगी।