नयी दिल्ली/भोपाल : online शॉपिंग प्लेटफार्म आमेजन पर कंफेडरेशन आफ आल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) ने बड़ा हमला किया है। कैट ने कहा है कि इस प्लेटफार्म का उपयोग मारिजुआना की बिक्री में हो रहा है। इसमें इस साइट के कर्मी भी शामिल हो सकते हैं और संभव है कि देश के विभिन्न शहरों में यह गोरखधंधा संचालित किया जा रहा हो। दरअसल मध्य प्रदेश की भिंड पुलिस ने अमेजन के ई-कामर्स पोर्टल पर गांजा की बिक्री का मामला पकड़ा है। भिंड एसपी की कार्रवाई में पुलिस ने ग्वालियर स्थित अमेजन के गोदाम पर छापेमारी कर 380 पैकेट गांजा जब्त किया।
इसी के बाद कैट के बिहार अध्यक्ष अशोक कुमार वर्मा ने पटना में एक बयान में कहा कि यह देश के लिए खतरा है। उन्होंने देश के गृह मंत्री अमित शाह से मामले में गहन और देश के स्तर पर जांच करवाने का आग्रह किया है। उन्होंने कहा कि अमेजन ने अपनी ई-कामर्स वेबसाइट से एक करोड़ रुपये से अधिक का गांजा बेचकर उस पर 66 प्रतिशत की दर से करीब 66 लाख रुपये का कमीशन अर्जित किया है जो एनडीपीएस अधिनियम की धारा का उल्लंघन है।
मप्र पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ग्वालियर स्थित अमेजन के गोदाम पर छापेमारी में जो गांजा के 380 पैकेट मिले थे, उसे करी पत्ता के रूप में बेचने की तैयारी थी। कैट ने छद्म नाम से देशव्यापी नशीले पदार्थों के व्यापार का रैकेट चलाए जाने की आशंका व्यक्त की।